नई दिल्लीः सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के नतीजे जारी किए हैं। ऐसे में लंबे समय से नतीजों का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। छात्र -छात्राएं अपने नतीजे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं।
सीबीएसई द्वारा जारी नतीजों में इस बार 12वीं कक्षा में 88.39 प्रतिशत स्टूडेंट्स को सफलता मिली है। इस बार की परीक्षा में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 91.64 प्रतिशत रहा तो वहीं लड़कों का पासिंग प्रतिशत 85.70 प्रतिशत रहा। वहीं, ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स को 100 प्रतिशत सफलता हासिल हुई है।
लड़कियों ने मारी बाजी
बोर्ड की परीक्षा में लड़कियों ने 5.94 प्रतिशत ज्यादा सफलता हासिल की है।
इस बार 12वीं की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से चार अप्रैल के बीच कराया गया था। इसके लिए 17,04,367 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। वहीं, 16,92,794 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। जबकि 14,96,307 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है।
कैसे चेक करें नतीजे?
12वीं कक्षा के नतीजे जारी करने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर 12वीं के नतीजों के लिए क्लिक करें।
इसके बाद लॉग इन पेज खुल जाएगा और रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें। इसके बाद रिजल्ट खुल जाएगा।
डिजिलॉकर पर भी कर सकते हैं चेक
इसे डिजिलॉकर पर भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए पहले डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें। फिर digilocker.gov.in पर जाएं। इसके साथ ही रोल नंबर, कक्षा, स्कूल कोड और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद सत्यापान के लिए ओटीपी दर्ज करें। इसके बाद मार्कशीट दिखाई देगी।
साल 2024 की बात करें तो 16,33,730 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। वहीं, 1621234 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी और 14,26,420 परीक्षार्थियों ने सफलता पाई थी। बीते साल रिजल्ट प्रतिशत 87.98 प्रतिशत था। ऐसे में इस बार 0.41 प्रतिशत नतीजे इंक्रीज हुए हैं।