बिहार: चुनावी साल में अपराध बढ़ा रही नीतीश सरकार की मुश्किल! नवादा में डबल मर्डर, मोतिहारी में मोहर्रम जुलूस में बवाल

बिहार के नालंदा जिले में खेल के दौरान दो बच्चों में हुआ विवाद परिवारों तक पहुंचा और हिंसक हो गया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य मामले में मोहर्रम के जुलूस के दौरान हुई हिंसा में अजय यादव की मौत हो गई।

BIHAR NALANDA DISTRICT DOUBLE MURDER CASE 2 DEAD DISPUTE OVER CHILDREN PLAYING GAME

बिहार के नालंदा जिले में डबल मर्डर Photograph: (बोले भारत डेस्क)

पटनाः बिहार के नालंदा जिले में दो परिवारों के बच्चों के बीच विवाद हुआ। बच्चों का मामला बड़ों तक पहुंचा और विवाद हिंसक हो गया। विवाद बढ़ने के बाद इसमें दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। वहीं, मोतिहारी जिले में मोहर्रम जुलूस के दौरान हुई हिंसा में अजय यादव नामक युवक की हत्या हो गई। बिहार में यह घटना पटना के एक कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के कुछ ही दिनों बाद हुई है। ऐसे में चुनावी साल में नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। 

डबल मर्डर की घटना रविवार रात नालंदा जिले के डुमरावां गांव में हुई। बच्चों के खेल के दौरान हुआ विवाद परिवारों के बीच हिंसक हो गया और दोनों तरफ से फायरिंग हो गई। नालंदा जिले के पुलिस उपाधीक्षक राम दुलार प्रसाद के मुताबिक, मारे गए लोगों की पहचान 22 वर्षीय अन्नू कुमारी और 24 वर्षीय हिमांशु कुमार के रूप में हुई है।

बच्चों के बीच खेलने के दौरान हुआ झगड़ा

प्रसाद ने कहा "फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शवों को पोस्ट मार्टम परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।"

ग्रामीणों ने दावा किया कि दो परिवारों के बच्चों के बीच खेल के दौरान झगड़ा हुआ जो हिंसक हो गया और दोनों तरफ के लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इंडिया टुडे ने अधिकारी के हवाले से लिखा कि इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। 

वहीं, पीड़ितों के परिवारों ने अस्पताल में इमरजेंसी मामलों में सुविधाओं की कमी का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया। 

वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के गठबंधन वाली सरकार पर नालंदा में हुए डबल मर्डर मामले में जमकर हमला बोला है। तेजस्वी ने एक्स पर किए गए एक पोस्ट में लिखा "अपराधी मस्त, पुलिस पस्त।"

मोतिहारी जिले में मोहर्रम के जुलूस के बाद हुई हिंसा में अजय यादव की मौत हो गई। इस घटना को लेकर भाजपा आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने तेजस्वी यादव को घेरा है। मालवीय ने लिखा कि तेजस्वी यादव ने हाल ही में 'शहाबुद्दीन जिंदाबाद' के नारे लगवाए थे और उसके बाद मोहर्रम के जुलूस के दौरान अराजक तत्वों ने हिंदू समुदाय पर हमला कर दिया। 

मालवीय ने ट्वीट में लिखा "मोतिहारी में ऐसी ही एक घटना में अजय यादव की नृशंस हत्या कर दी गई। तेजस्वी यादव, जो स्वयं यादव समाज से आते हैं, ने अब तक इस हत्या पर एक शब्द नहीं बोला। क्या राजद की राजनीति में मुस्लिम तुष्टिकरण इतना हावी हो गया है कि यादव समाज की जान की कोई कीमत ही नहीं रह गई?  मुहर्रम के नाम पर हाल के दिनों में बिहार के कई जिलों में हुई हिंसा उसी शाहबुद्दीनवादी मानसिकता का परिणाम है, जिसे तेजस्वी यादव मंच से महिमामंडित कर रहे हैं।"

क्या है पूरा मामला? 

मोतिहारी जिले के मेहसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कनकटी गांव में रविवार को मोहर्रम के जुलूस से वापस आ रहे युवकों के झुंड ने पुरानी रंजिश के चलते दूसरे समुदाय के लोगों पर तलवार और धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसमें अजय यादव की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच ले जाया गया है। 

घटना के बाद घटनास्थल पर डीआईजी, जिलाधिकारी और एसपी पहुंचे। अधिकारियों ने दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने के आदेश दिए। पुलिस अब तक इस मामले में 12 आरोपियों को हिरासत में ले चुकी है। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article