पटनाः बिहार की राजधानी पटना के पॉश इलाके पोलो रोड में फायरिंग की घटना को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इस घटना को लेकर राज्य की नीतीश कुमार सरकार को घेरा और कई गंभीर आरोप लगाए। तेजस्वी ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। इसके साथ तेजस्वी ने एनडीए सरकार पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि खबरदार, यदि कोई इसे जंगलराज कहे तो?
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आज मेरे आवास के बाहर गोली चली या चलवाई गई है। एनडीए के राज में सत्ता संरक्षित अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि अपराधी हाई सिक्योरिटी जोन में खुलेआम फायरिंग करते घूम रहे हैं। यह घटना इस वक्त हुई है जब बिहार विधानसभा चुनाव कुछ ही महीनों में होने वाले हैं। ऐसे में राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
तेजस्वी ने एक्स पर क्या लिखा?
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''आज मेरे आवास के बाहर गोली चलाई/चलवाई गई है। एनडीए के राक्षस राज में सत्ता संरक्षित अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि अपराधी हाई सिक्योरिटी जोन में कुछ ही दूरी पर जहां राज्यपाल आवास राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, नेता प्रतिपक्ष आवास, न्यायाधीश आवास और एयरपोर्ट है, वहां खूंखार अपराधी खुलेआम फायरिंग करते घूम रहे हैं। खबरदार! कोई इसे जंगलराज कहेगा तो? वैसे भी कल प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं इसलिए गोदी मीडिया को सकारात्मक छवि बनाए रखनी है।''
पटना के पॉश इलाके पोलो रोड में विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सहित कई वरिष्ठ मंत्रियों के घर हैं। बताया जाता है कि अपराधी राहुल कुमार की हत्या की नीयत से आए थे, जब उनका निशाना चूक गया तो वे फरार हो गए। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई।
सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही पुलिस
पुलिस का कहना है कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, जिससे हमलावरों की पहचान करने में मदद मिल सके। बताया जा रहा है कि दो अपराधी एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधी गिरफ्तार हो जाएंगे। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इलाके में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकि और जानकारी मिल सके।
बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष प्रतिदिन सरकार को घेरने में जुटा है। इस बीच, अपराधी भी प्रतिदिन कोई न कोई घटना के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। ऐसे में इस घटना के बाद विपक्ष एक बार फिर से सरकार और एनडीए गठबंधन पर हावी है। गौरतलब है कि बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
ज्ञात हो कि गुरुवार को अपराधियों ने प्रदेश की राजधानी पटना के पॉश इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग कर पुलिस को चुनौती दी है। पुलिस इलाके में मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है।
घटनास्थल पर मौजूद राहुल के बड़े भाई दिलीप कुमार ने बताया कि पास के ही कौशलनगर में उनका आवास है और प्रतिदिन इसी रास्ते से उनका का आना-जाना होता है। उन्होंने कहा कि जैसे ही घटना हुई, हमने पुलिस को सूचना दी। पुलिस तत्काल पहुंच गई और जांच में जुटी हुई है।
उन्होंने बताया कि राहुल प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। जब पोलो रोड पहुंचे, तब दो लोगों ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने अपना मोबाइल और वॉलेट दे दिया। लेकिन अपराधियों ने गोली चला दी। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।
(IANS से इनपुट्स के साथ)