'ये भाजपा वालों की सुपर फोर्स', अखिलेश यादव ने हिटलर से करणी सेना की तुलना

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने करणी सेना की तुलना हिटलर की फौज से की। उन्होंने कहा, 'हिटलर ने भी ऐसी ही सेना बनाई थी। अपने कार्यकर्ताओं को पुलिस की वर्दी पहना देता था।

गिद्ध और सुअर वाले बयान पर भड़के अखिलेश यादव

अखिलेश यादव Photograph: (Social Media)

आगरा में राणा सांगा की जयंती पर करणी सेना के कार्यक्रम को देखते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी बीच इटावा पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने करणी सेना की तुलना हिटलर की फौज से की। उन्होंने कहा, 'हिटलर ने भी ऐसी ही सेना बनाई थी। अपने कार्यकर्ताओं को पुलिस की वर्दी पहना देता था। फिर उनसे अपने विरोधी लोगों को पिटवाता था। उसे सुपर स्टार फोर्स कहते थे। ये जो सेना दिखाई दे रही है। वह बीजेपी वालों की सुपर फोर्स है।'

अखिलेश यादव ने सपा सांसद का किया समर्थन

साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई हमारे रामजीलाल सुमन या हमारे कार्यकर्ता का अपमान करेगा तो हम समाजवादी लोग भी उनके साथ खड़े दिखाई देंगे, उनके सम्मान की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे और यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं।उन्होंने कहा रामजीलाल सुमन के ऊपर किसी तरह का अपमान का व्यवहार नहीं कर पाएंगे और अगर अभी भी सरकार ने खुली छूट दे रखी है तो सरकार इसके लिए जिम्मेदार है।

वहीं सपा चीफ ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से आई आतंकवादियों के अटैक बढ़े हैं, बड़े पैमाने पर फौज के जवान शहीद हुए हैं। सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए से जुड़कर हम लोग 90 प्रतिशत आबादी को साथ लेकर चलने का काम करेंगे। जो कोरोना में हमें कहते थे वैक्सीन वैक्सीन, बताओ हार्ट अटैक ज्यादा हो रहे हैं कि नहीं हो रहे हैं? सुनने में आ रहा है कैंसर भी बहुत बढ़ता चला जा रहा है। यह संविधान हमारे लिए बुनियाद है, हमारे लिए कर्म ग्रंथ है।

आगरा में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

सनातन हिंदू महासभा के बैनर तले आज आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर आयोजित रैली को लेकर शहर में व्यापक तैयारियां की गई हैं। यह कार्यक्रम 'क्षत्रिय सम्मान' विषय पर केंद्रित होगा, समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा संसद में हाल ही में दिए गए विवादास्पद बयान के खिलाफ ये प्रदर्शन है। रामजीलाल सुमन ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया था, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। बीजेपी ने भी इस बयान की कड़ी आलोचना की। राजपूत समुदाय के लोगों ने भी इस पर नाराजगी जताई है। लेकिन, सपा ने अपने सांसद का बचाव करते हुए कहा कि जब इतिहास के पन्ने पलटे जाएंगे तो हम भी इतिहास की बात करेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article