नई दिल्लीः घरेलू विमानन कंपनियों ने बुधवार को हवाई यात्रियों के लिए नई एडवाइजरी जारी की। अथॉरिटी की ओर से जारी अधिसूचना के बाद 10 मई तक कुछ और उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। इसमें यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति एयरलाइन की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जांच लें।
एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा, "जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 10 मई को सुबह 5:29 बजे तक रद्द रहेंगी।" एयरलाइन ने यह भी बताया कि इस अवधि में यात्रा कर रहे वैध टिकट धारकों को एक बार बिना किसी शुल्क के टिकट रीशेड्यूल कराने या फिर पूरी धनराशि वापसी (फुल रिफंड) का विकल्प दिया जाएगा।
इंडिगो की 165 से अधिक उड़ानें प्रभावित, रीशेड्यूलिंग या फुल रिफंड का विकल्प
इंडिगो एयरलाइंस ने बताया कि हवाई क्षेत्र में लगे प्रतिबंधों के चलते अमृतसर, बीकानेर, चंडीगढ़, धर्मशाला, ग्वालियर, जम्मू, जोधपुर, किशनगढ़, लेह, राजकोट और श्रीनगर सहित कई हवाई अड्डों से 165 से अधिक उड़ानें 10 मई की सुबह 5:29 बजे तक रद्द कर दी गई हैं।
एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट स्टेटस जरूर जांचें। एक सोशल मीडिया पोस्ट में कंपनी ने कहा, "प्रभावित यात्रियों को अगली उपलब्ध फ्लाइट पर रीशेड्यूल करने या बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के टिकट कैंसिल कर फुल रिफंड लेने का विकल्प दिया जा रहा है। ये सभी बदलाव हमारी वेबसाइट पर सीधे किए जा सकते हैं।"
उत्तर भारत के कई एयरपोर्ट बंद
स्पाइसजेट ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर जैसे उत्तर भारत के हवाई अड्डे अगली सूचना तक बंद रहेंगे।
एयरलाइन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा की योजना उसी अनुसार बनाएं और लगातार अपनी उड़ानों की स्थिति की जानकारी लेते रहें, क्योंकि आगमन और प्रस्थान दोनों ही प्रभावित हो सकते हैं।
ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सुरक्षा कारणों से पाबंदियां
गौरतलब है कि भारत ने बुधवार तड़के 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। भारत ने इस ऑपरेशन के दौरान नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।