Homeमनोरंजनसलमान खान के घर के बाहर 3-4 राउंड फायरिंग, संदिग्धों की तलाश...

सलमान खान के घर के बाहर 3-4 राउंड फायरिंग, संदिग्धों की तलाश में पुलिस

आज रविवार सुबह अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोली चलने की घटना हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह के वक्त सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो अज्ञात लोगों ने 3-4 राउंड फायरिंग की।

स्थानीय लोगों के अनुसार, हेलमेट पहने दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर तेजी से आए और गैलेक्सी अपार्टमेंट की दिशा में कम से कम चार गोलियां चलाईं। इसके बाद वे अंधेरे और सुनसान सड़क की तरफ भाग गए। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि सलमान खान उस वक्त घर पर थे या नहीं।

बांद्रा पुलिस की एक टीम खान के घर पहुंच चुकी है और जांच शुरू कर दी है। आसपास के इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज को स्कैन कर रही है ताकि पता चल पाए कि वो कौन लोग थे, जिन्होंने गोलीबारी की।

कुछ महीने पहले दो संदिग्धों को सलमान के फार्म हाउस के बाहर पकड़ा गया था

इसी साल जनवरी में अभिनेता के फॉर्म हाउस के बाहर दो संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा था। दोनों फेंसिंग के तार तोड़कर अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। गार्ड ने उन्हें देखा तो इसकी शिकायत पुलिस से की। पूछताछ में दोनों ने खुद को अभिनेता का प्रशंसक बताया था। उनके पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए थे।

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह गिरोह के निशान पर हैं सलमान खान

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह जैसे पंजाब स्थित कुछ माफिया समूहों से खतरा है। पिछले कुछ सालों में उन्हें और उनके पिता सलीम खान को अलग-अलग तरीकों से जान से मारने की धमकियां दी गई हैं। परिवार को एक पत्र भी भेजा गया था।

बता दें काला हिरण शिकार मामले में नाम सामने आने के बाद से लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान को कई बार धमकी दे चुका है। लॉरेंस ने कहा था कि सलमान की हरकतों से बिश्नोई लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, जो काले हिरण को पवित्र मानते हैं।

लॉरेंस ने कहा था- जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना

साल 2022 में पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मुसेवाला की हत्या की जांच में पुलिस ने खुलासा किया था कि उसके समूह के लोगों ने सलमान खान के फॉर्म हाउस की रेकी भी की थी। एक समाचार चैनल से बात करते हुए लॉरेंस ने साफ कहा था कि उसके जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है।

पिछले साल सलमान खान के ऑफिस में एक धमकी भरा ईमेल भी भेजा गया था। सलमान के करीबी प्रशांत गुंजालकर को रोहित गर्ग से धमकी भरा मेल मिला था। लॉरेंस गैंग ने अभिनेता-गायक गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित आवास पर भी हमला किया था और कहा था कि सलमान खान के साथ उनके करीबी संबंधों के कारण हमला किया गया था।

लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा की समीक्षा की थी। सलमान खान के पास फिलहाल वाई प्लस सुरक्षा है। वे घर के बाहर बुलेट प्रूफ वाहन में ही जाते हैं, जिनमें उनके निजी सुरक्षाकर्मी भी रहते हैं।

अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version