Homeभारतदिल्ली में 40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी...

दिल्ली में 40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाला मेल झूठा निकला, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को सोमवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। ईमेल में (30 हजार डॉलर) करीब 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग भी की गई। दिल्ली पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने जानकारी दी है कि जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार रविवार देर रात 11.38 बजे धमकी का यह मेल आया था। कुछ स्कूलों ने सोमवार सुबह ईमेल मिलने की सूचना दी है। इसमें लिखा था, ‘मैंने इमारत के अंदर कई बम (लेड एजाइड, डेटोनेटर में इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक) लगाए हैं। मैंने इमारत के अंदर कई बम लगाए हैं। बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपे हुए हैं। इससे इमारत को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन विस्फोट होने पर कई लोगों को चोट पहुंचेगी। तुम सभी इसी लायक हो। अगर मुझे 30,000 अमेरिकी डॉलर नहीं मिले, तो मैं विस्फोट कर दूंगा।’

दिल्ली के किन स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी?

दिल्ली पुलिस के अनुसार बम धमकी की सूचना सबसे पहले डीपीएस आरके पुरम से सुबह 7 बजे के करीब और जीडी गोयनका, पश्चिम विहार से सुबह 6.15 बजे मिली। इसके बाद पुलिस की टीम, डॉग स्क्वॉड, सर्चिंग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीमें यहां पहुंची। बच्चों को घर भेजा गया। तलाशी में हालांकि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

इसके अलावा मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल को भी धमकी वाला मेल मिला है। ऐहतियात के तौर पर इन सभी स्कूलों से बच्चों को घर भेज दिया गया है।

मुख्यमंत्री आतिशी ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल

इस बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा शासित केंद्र सरकार सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रही है। आतिशी ने एक्स पर लिखा, ‘दिल्ली में रोजाना फिरौती, हत्या, फायरिंग की घटनाओं के बाद अब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति पहले कभी इतनी खराब नहीं हुई थी। बीजेपी शासित केंद्र सरकार अपने एकमात्र काम में विफल रही है।’

दिल्ली में अगले कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव भी हैं। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि दिल्ली के लोगों ने कानून-व्यवस्था की इतनी खराब स्थिति कभी नहीं देखी। केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, ‘दिल्ली के लोगों ने दिल्ली में कानून व्यवस्था की इतनी खराब स्थिति पहले कभी नहीं देखी। अमित शाह जी को आकर दिल्ली के लोगों को जवाब देना चाहिए।’

गौरतलब है कि चुनाव से ठीक पहले पिछले कुछ दिनों से दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था का मुद्दा उठा रही है।

इस साल मिली हैं बम की कई धमकियां

इससे पहले 20 नवंबर को रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। वहीं, तमिलनाडु के एक सीआरपीएफ स्कूल को भी 21 अक्टूबर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

20 अक्टूबर को दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित सीआरपीएफ स्कूल की दीवार में विस्फोट हो गई थी। इससे आसपास की दुकानें और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। एक खालिस्तानी समर्थक टेलीग्राम ग्रुप ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उस टेलीग्राम के बारे में जानकारी जुटाई।

हाल ही में कई स्कूलों, एयरलाइंस, होटलों और स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। हालांकि अंत में यह घटनाएं झूठी साबित हुई हैं।

संसद के शीतकालीन सत्र में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा था कि एयरलाइनों को मिलने वाली झूठी धमकियों की संख्या 2023 में 122 से बढ़कर 2024 में 994 हो गई है, जो 714.7 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। जून में एयरलाइनों को 666 बम धमकियों वाली कॉल मिली हैं। जून में ऐसी 122 धमकियां मिल चुकी हैं। वहीं, सितंबर और अक्टूबर 2023 में 15 धमकियों वाली कॉल दर्ज की गई थी।

(समाचार एजेंसी IANS के इनपुट के साथ)

विनीत कुमार
पूर्व में IANS, आज तक, न्यूज नेशन और लोकमत मीडिया जैसी मीडिया संस्थानों लिए काम कर चुके हैं। सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची से मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन की डिग्री। मीडिया प्रबंधन का डिप्लोमा कोर्स। जिंदगी का साथ निभाते चले जाने और हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाली फिलॉसफी में गहरा भरोसा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version