Homeभारतदिल्ली-NCR में आधी रात को आफत की बारिश, पानी में डूबे वाहन,...

दिल्ली-NCR में आधी रात को आफत की बारिश, पानी में डूबे वाहन, कई इलाके जलमग्न, 200 से अधिक फ्लाइट प्रभावित

नई दिल्लीः रविवार तड़के दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ। मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार देर रात से लेकर रविवार सुबह तक चले इस भीषण तूफान ने राजधानी में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। जहां एक ओर इस बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर इसने भारी नुकसान भी पहुंचाया।

मौसम विभाग ने पहले ही इसे लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया था। कुछ घंटों की बारिश में ही दिल्ली के कई इलाकों में जबरदस्त जलभराव देखने को मिला। आईएमडी के अनुसार, रविवार को भी हल्की से तेज बारिश की संभावना है। 

200 से अधिक उड़ानें प्रभावित, 49 फ्लाइट्स डायवर्ट

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर रविवार तड़के आए तूफान और बारिश से उड़ान संचालन ठप हो गया। रात 11:30 बजे से सुबह 4 बजे के बीच कम से कम 49 उड़ानों को अन्य शहरों की ओर डायवर्ट करना पड़ा। दिल्ली एयरपोर्ट प्राधिकरण ने बताया कि मौसम के प्रभाव के चलते रविवार सुबह तक भी उड़ान संचालन प्रभावित रहा। यात्रियों को एयरलाइंस से संपर्क में रहने और फ्लाइट स्टेटस चेक करते रहने की सलाह दी गई है।

भारत मौसम विभाग के अनुसार, रविवार तड़के सबसे तेज हवा की रफ्तार सफदरजंग में 82 किमी/घंटा दर्ज की गई, जबकि प्रगति मैदान में 76 किमी/घंटा और दिल्ली विश्वविद्यालय (उत्तर दिल्ली) में 37 किमी/घंटा रही। इस दौरान आंधी के साथ धूलभरी हवाएं भी चलीं। इससे कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए और बिजली आपूर्ति बाधित रही।

दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम

रातभर हुई तेज बारिश से दिल्ली के कई अंडरपास और मुख्य सड़कें जलमग्न हो गईं। विशेष रूप से एयरपोर्ट को जोड़ने वाले अंडरपास में भारी जलभराव हुआ, जिससे दर्जनों वाहन पानी में डूब गए और क्षतिग्रस्त हो गए। मिंटो रोड जैसे प्रमुख इलाकों में कारें पूरी तरह से पानी में डूबी हुई देखी गईं। समाचार एजेंसी ANI द्वारा जारी कई वीडियो में जलभराव के दृश्य सामने आए हैं।

मई बना सबसे अधिक बारिश वाला महीना

IMD के अनुसार, इस बारिश ने दिल्ली में मई महीने का एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। रविवार सुबह 5:30 बजे तक 81.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे इस महीने की कुल बारिश 186.2 मिमी पहुंच गई- जो मई 2008 में दर्ज हुए 165 मिमी से अधिक है।

दिल्ली के कुछ प्रमुख इलाकों में हुई बारिश का आंकड़ा इस प्रकार रहाः सफदरजंग में 81 मिमी, पलम में 68 मिमी, पुसा में 71 मिमी और मयूर विहार में 48 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा शहर के कई अन्य हिस्सों में भी लगभग 5 से 8 सेंटीमीटर तक बारिश हुई। मौसम विभाग (IMD) के अधिकारियों के अनुसार, यह तूफान सबसे पहले पंजाब और हरियाणा के हिस्सों में पहुंचा और वहां से दक्षिण-पूर्व की ओर बढ़ते हुए रात 12:30 बजे से 2:30 बजे के बीच दिल्ली में दस्तक दी। हालांकि कई इलाकों में सुबह 5:30 बजे तक बारिश का सिलसिला जारी रहा।

इससे पहले ही मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए एक सार्वजनिक एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें नागरिकों से कहा गया था कि वे घर के भीतर ही रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बंद रखें, पेड़ों के नीचे शरण न लें, बाहर मोबाइल फोन का प्रयोग न करें और इमरजेंसी किट या टॉर्च जैसी जरूरी चीजें अपने पास रखें।

अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version