स्मरण: गुरु दत्त- एक जीवंत त्रासदी के पूरे सौ बरस

गुरु दत्त अपने आपमें एक संपूर्ण कलाकार बनने की पूरी पात्रता रखते थे‌। उनकी साहित्यिक रुचि और संगीत की समझ की झलक भी हमें उनकी सभी फिल्मों में दिखती है।  विश्वस्तरीय फिल्मों के निर्माता और निर्देशक थे वे।

guru dutt 798

वह फिल्म बाज़ी का पहला शॉट है जिसमें एक आदमी कैमरा की तरफ पीठ किए बैठा है। कैमरे की तरफ पीठ किया हुआ आदमी जब पलटता है तो हम देखते हैं वह गुरु दत्त होते हैं। दुनिया की तरफ पीठ करके खड़े इस इंसान ने  जिसके जीवन की फिलॉसफी ही यह रही कि 'ये दुनिया अगर मिल भी जाये तो क्या है' जब दुनिया से जाना चुना, उसी दिन अधिकतर लोग जान पायें कि गुरूदत्त क्या थे।

कुछ लोग एक अजीब सी बेचैनी में जीते हैं। वे जिंदगी भर जैसे किसी तलाश में चल रहे होते हैं। कोई भी चीज उन्हें लगातार चैन नहीं देती। यह बेचैनी और संवेदनशीलता उनके माध्यम से लगातार कुछ न कुछ अद्भुत और अद्वितीय रचती रहती है। कई बार यह बेचैनी उनके साथ ही जाती है और कई बार उन्हें अपने साथ लेकर ही।

गुरु दत्त के साथ जो हुआ वह दूसरी तरह के हादसे की श्रेणी में आता है। एक ऐसा हादसा जिसने 39 साल की उम्र में ही उनकी जान ले ली। जिसके बारे में आज तक ठीक से कहना मुश्किल है कि वह सचमुच आत्महत्या ही था या कुछ और। गुरु दत्त की मौत शराब और नींद की गोलियों के अत्यधिक सेवन के कारण हुई थी। कहा नहीं जा सकता कि यह मात्रा जानबूझकर ली गई थी या इसके पीछे उनकी लापरवाही थी। हालांकि इससे पहले भी वे दो बार आत्महत्या की कोशिश कर चुके थे।

नींद न आने की बीमारी गुरु दत्त को काफी समय से थी। उनके करीबी दोस्त रहे विमल मित्र अपनी किताब ‘बिछड़े सभी बारी बारी’ में भी इस बात का जिक्र बार-बार करते हैं- बार बार रात में उठकर उनसे बात करने आने की बात, काफी मशक्कत के बाद आधी रात को उनके लिए नींद की गोली लाने की बात और ठीक मात्रा में ही उन्हें दवा देने की बात भी। इस सन्दर्भ में गुरु दत्त के बेटे तरुण दत्त (अब दिवंगत) का एक लेख भी  याद आता है। अपने जमाने की चर्चित पत्रिका धर्मयुग में छपे इस लेख में उन्होंने लापरवाही और आत्महत्या से बढ़कर इसे हत्या की साजिश कहा था। उनके कहने का पुख्ता अंदाज विश्वास दिलाने वाला था कि गुरु दत्त हार मानने या टूटकर बिखर जाने वाले लोगों में से तो बिलकुल नहीं थे। फिर क्या हुआ था आखिर?

खैर, यह मौत थी या आत्महत्या या फिर हत्या, इस सवाल को छोड़ भी दें तो भी कह सकते हैं कि यह मौत लगभग वैसे ही थी जैसा अंत गुरु दत्त ‘कागज़ के फूल’ में अपने नायक के लिए रचते हैं। कागज के फूल को गुरु दत्त की जिन्दगी की अपनी कहानी कहकर ही प्रचारित किया गया। खुद गुरु दत्त ने ही इसकी कहानी लिखी थी और इसे इस तरह ही देखा-समझा जाए उनकी यह चाहत भी थी। हालांकि यह फिल्म फ्लॉप रही थी। बाद में भले ही इसे एक क्लासिक के तौर पर देखा-समझा गया, लेकिन उस समय के दर्शकों ने इस आत्महंता कहानी को सिरे से खारिज कर दिया था। सिर्फ यही नहीं और भी दो क्लासिक्स गुरु दत्त की झोली में हैं- 'प्यासा' और 'साहिब बीबी और गुलाम।'

guru dutt 8

गुरु दत्त की जिंदगी पर जब भी बात की जाए, अकेले की जानी असंभव है। एक प्रेम त्रिकोण सा इसमें आना ही आना है। ‌इस त्रिकोण के तीन सिरे गुरु दत्त, गीता दत्त और वहीदा रहमान हैं। अभिनेत्री वहीदा रहमान लंबे अरसे तक गुरु दत्त खेमे की एक जरूरी कड़ी रहीं। कहा जाता है कि वे गुरु दत्त के लिए प्रेरणा और जीवन-स्त्रोत भी थीं। उन्हीं वहीदा रहमान ने एक इंटरव्यू में इस बात से साफ़ इंकार किया था कि गुरु दत्त की मौत का कारण 'कागज के फूल' की असफलता थी। बल्कि उन्होंने इसका दोष उनकी आत्महंता प्रवृति को दिया था। 

उनका कहना था, ‘गुरु दत्त को कोई नहीं बचा सकता था, ऊपरवाले ने उन्हें सबकुछ दिया था, पर संतुष्टि नहीं दी थी। कुछ लोग कभी भी संतुष्ट नहीं रह सकते, जो चीज उन्हें जिंदगी नहीं दे पाती उसकी तलाश उन्हें मौत से होती है। उनमें बचने की चाह नहीं थी। मैंने कई बार उन्हें समझाने की कोशिश की कि एक जिन्दगी में सबकुछ नहीं मिल सकता और मौत हर सवाल का जवाब नहीं है।‘

इस कथ्य में जाहिर है एक अनाम दर्द और अपने को निर्दोष साबित करने का प्रयास भी था। दरअसल अधिकतर लोग जैसे गीता दत्त के घर वापस न लौटने को गुरु दत्त की मौत की वजह बताते रहें वैसे ही वहीदा रहमान के गुरु दत्त से बिलकुल कट जाने और केवल गुरु दत्त की फिल्मों में ही काम करने के सात साल के कांट्रेक्ट को ‘रीन्यू’ न होने देने की उनकी जिद को भी। हालांकि यह कोई गैरवाजिब जिद न थी। 

waheeda rehman gurudutt 1

अभिनेत्री वहीदा को भी अपने हिस्से का खुला आकाश चाहिए था। जहां वे आराम से अपने अभिनय के पर फैला सकें। कुछ हद तक यह खीझ 'साहिब बीवी और गुलाम' के छोटी बहू के रोल से भी जुड़ी हुई थी, जिसे मीना कुमारी को दे दिया गया था। वहीदा के गुरु दत्त कैंप से लगातार जुड़े रहने के बावजूद। उनकी तमाम चाहत के बावजूद।

वहीदा रहमान के अलग होने के ठीक साल भर के भीतर ही गुरु दत्त दुनिया से विदा हुए थे। इस अभिनेत्री के साफ़-सुथरे, शालीन पर चमकदार व्यक्तित्व और फ़िल्मी जीवन पर इस मौत का दोष एक काले धब्बे की तरह लगा रहा है। हालांकि अपने शालीन और मर्यादित व्यवहार के लिए जानी जाने वाली वहीदा रहमान भविष्य में जब भी इस सवाल से घिरीं, इसे अपना व्यक्तिगत जीवन कहकर टाल जाती रहीं। उनके ही एक अजीज के अनुसार उन्होंने इसलिए अपने कदम पीछे खींच लिए थे कि उन्हें अहसास हो चुका था कि गुरु दत्त की जिन्दगी में गीता दत्त की जगह कोई नहीं ले सकता। उन्हें शायद लगा होगा कि वे पीछे लौट जाएंगी और सब सुधर जाएगा। 

हालांकि वहीदा चाहतीं तो आराम से गुरु दत्त के साथ शादी कर सकती थीं। गीता दत्त तो घर छोड़कर जा ही चुकी थीं। लोग कुछ दिनों में सब कुछ भूल ही जाते और फिर कहानी भी दूसरी ही हुई होती। पर यह हो न सका, इसलिए भी कि ये तीनों कोई और नहीं गुरु दत्त, गीता दत्त और वहीदा रहमान थे।

एक अनाम सा डर वहीदा रहमान के दिल में गुरु दत्त के स्वभाव की अस्थिरता को भी लेकर रहा हो शायद। गुरु दत्त अपने निजी जीवन में और बतौर कलाकार भी उस जिद्दी बच्चे जैसे थे जिसे कुछ चाहिए होता है तो बस चाहिए होता है। ना नुकुर, किन्तु-परंतु, की वहां कोई गुंजाइश होती ही नहीं। इसका सबसे बड़ा प्रमाण वह बंदिश है, जो गीता दत्त से लेकर वहीदा तक समान रूप से लागू थी। उन्हें और कहीं फिल्म करने की आजादी नहीं थी। 

gurudutt 5

गुरु दत्त के अकेले पड़ जाने का सबसे बड़ा एक कारण यह भी था कि वे अति की सीमा तक ‘पजेसिव’ थे। अपनी बनाई कैद में लोगों को बांधकर रखते हुए वे यह भी भूल जाते थे कि सामने वाला भी उनकी ही तरह एक हाड़-मांस का एक इंसान और कलाकार है। जब वे किसी खांचे या कहें तो एक ही तरह के काम से बंधकर नहीं जी सकते थे तो उस व्यक्ति की छटपटाहट की सीमा क्या होती होगी? नर्तक, लेखक और कोरियोग्राफर से लेकर निर्देशक, लेखक और अभिनेता तक उनकी विविधरंगी यात्रा क्या किसी ऐसी ही कैद में वह स्वरूप ग्रहण कर पाती? लेकिन 'न' सुनना तो गुरु दत्त को जैसे मंजूर ही नहीं था। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है 'प्यासा' के लिए दिलीप कुमार की ना के बाद गुरु दत्त का खुद उस भूमिका में उतरना।

आत्ममोह और आत्मकेंद्रियता की इस प्रवृत्ति का कुछ लेना-देना उनके बचपन से भी था। मां अपने सब बच्चों में सबसे अधिक लगाव उन्हीं से करती रहीं। वे गुरु दत्त की प्रतिभा और जिद को जानती थीं शायद इसलिए उनके हर निर्णय को बिना सवाल बचपन से ससम्मान तवज्जो देती थीं। पर इस बिला अवरोध माने जाने ने भी गुरु दत्त का बहुत नुकसान किया। 

gurudutt child image 1

यह उस मां के लगाव की पराकाष्ठा ही थी कि उनके नाम वसंत कुमार शिवशंकर पादुकोण में उनका अनिष्ट छिपा है, यह जानते ही उन्होंने उनका नाम गुरु दत्त कर डाला था। पर वे नहीं जानती थीं कि अनिष्ट नामों में नहीं होता और नाम बदलने भर से चला भी नहीं जाता। सदाबहार अभिनेता और गुरु दत्त के अभिन्न मित्र देव आनंद ने बिलकुल ठीक ही कहा था- 'वे भावुक इंसान थे बहुत, उनकी वजह से हमें इतनी आला दर्जे की फिल्मों की सौगात मिली, मगर उनकी मौत का कारण भी वह भावुकता ही बनी।' 

एक मित्र के बतौर देवानंद गुरू दत्त के जिद, पैशन और स्वतंत्र -स्वभाव से भली भांति परिचित थे। 'बाजी' फिल्म  की शूटिंग के दौरान चेतन आनन्द को गुरु दत्त के कुछ शॉट्स पसंद नहीं आये। दोनों के बीच बहस हुई। गुरु दत्त शूटिंग छोड़कर घर चले गये। वे फिल्म छोड़ने का फ़ैसला कर लेते हैं। लेकिन देव आनन्द उन्हें किसी तरह मनाकर वापिस लाते हैं और स्टूडियो में ऐलान करते हैं कि गुरु को काम में दखलंदाजी बिल्कुल पसंद नहीं। इसलिए इसे अपना काम अपने तरीके से करने दिया जाए। तब जाकर शूटिंग कहीं दुबारा शुरू हो पाई। 

गुरु दत्त अपने आपमें एक संपूर्ण कलाकार बनने की पूरी पात्रता रखते थे‌। उनकी साहित्यिक रुचि और संगीत की समझ की झलक भी हमें उनकी सभी फिल्मों में दिखती है।  विश्वस्तरीय फिल्मों के निर्माता और निर्देशक थे वे। उनकी जिद का ही परिणाम था कि फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में, पटकथाएं, एक बेहतरीन टीम और वहीदा रहमान जैसी एक सशक्त और शाश्वत अदाकारा मिली। वहीदा और देव आनंद की वह बेमिसाल जोड़ी भी, जो बरसों तक सिनेमाप्रेमियों के दिलों पर राज करती रही। 

gurudutt marriage 1

कुछ लोग गीता दत्त का नाम भी इस फेहरिस्त में जोड़ते हैं, लेकिन, गीता दत्त गुरु दत्त से मिलने से पहले से ही  सितारा थीं। बाजी फिल्म के मुहूर्त के दिन गुरु दत्त का पूरा परिवार फेमस स्टूडियो पहुंचता है। शूटिंग की शुरुआत 'तदबीर से बिगड़ी हुई ' गाने के फिल्मांकन से ही होता है। गुरु दत्त यह गाना गीता बाली पर फिल्माते हैं। गुरु का पूरा परिवार इस गाने की गायिका का मुरीद बन जाता है। 

गुरु दत्त इस फिल्म की गायिका गीता राय से अपने परिवार को मिलाते हैं।  गुरु की माँ वसंती पादुकोण को गीता बहुत संस्कारी और विनम्र लगती है। वह पूरे पादुकोण परिवार की चहेती बन जाती है। उनके घर जब भी वह अपनी पसंदीदा बंगला गाना 'तुमी जोदी बोलो भालोबाशा' गाती है । गुरु दत्त बहुत खुश होते हैं। इसके ठीक दो साल बाद दोनों शादी कर लेते हैं। 

gurudutt wife 1

हां, गुरु दत्त से पहले प्रेम और फिर शादी करके गीता दत्त ने अपने पर भरोसा रखते हुए इक दांव ही खेला था, जिसमें अंततः वे असफल रहीं। पर तमाम बंदिशों और रुसवाइयों के बावजूद वे गुरु के बैनर की फिल्मों के लिए न सिर्फ गाती रहीं, बल्कि यह गाना उनके लिए हमेशा गले से ज्यादा दिल से रहा। यह गुरुदत्त के लिए उनके प्यार की इंतहा के सिवा और क्या हो सकता था? 

यह अलग बात है कि वहीदा रहमान के उनकी जिंदगी से निकल जाने के बाद वे गुरु दत्त के घर वापस लौट आने की पुकार को अनसुना करती रही थीं। क्योंकि वे जानती थी, सुबह फिर गुरु दत्त होंगे, उनके दोस्त और करीबी होंगे, उनकी फ़िल्में होंगी और उनके हिस्से वे अंतहीन चुप्पियां और अकेलापन। गीता बस उनसे सुबह फोन करने की बात कहती थीं। वे जानती थीं सुबह उनका फोन कभी नहीं आयेगा।

gurudutt marriage 4

गुरु दत्त के जाने के बाद उनकी टीम तो रही पर उसमें वह बात न रही। अबरार अलबी पटकथा और डायलॉग लेखक के रूप में काम करते रहने के बावजूद वह नहीं रह पाए जो गुरु दत्त के रहते होते। गीता दत्त गुरु दत्त के जाने के बाद से ही नर्वस ब्रेक डाउन से गुजरीं तो फिर कभी उबरी ही नहीं। इसके बाद के नौ साल उनके लिए गुमनामी, चुप्पी और दर्द के साल थे, जो किसी कलाकार के जीते जी मौत जैसे ही होते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article