Homeखेलकूदकांग्रेस की प्रवक्ता ने रोहित शर्मा को 'मोटा' कहा, भाजपा ने किया...

कांग्रेस की प्रवक्ता ने रोहित शर्मा को ‘मोटा’ कहा, भाजपा ने किया पलटवार

नई दिल्लीः कांग्रेस की प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को ‘मोटा’ कहा था। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए थे। शमा ने रोहित एक्स पर पोस्ट करते हुए रोहित को ‘अप्रभावशाली’ भी बताया था। इसके बाद भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा के साथ-साथ फैंस की तरफ से भी शमा मोहम्मद को तीखी प्रतिक्रिया झेलनी पड़ी। मामला बढ़ता देख शमा ने एक्स पोस्ट डिलीट कर दिया। 

कांग्रेस प्रवक्ता ने अपनी एक्स पोस्ट में रोहित को वजन कम करने की बात भी कही थी। एक दूसरी पोस्ट में भी शमा ने रोहित शर्मा के बारे में लिखा था कि अपने पुराने खिलाड़ियों की तुलना में उनमें (रोहित) विश्वस्तरीय क्या है? शमा ने यह भी लिखा था कि वह एक औसत दर्जे के कप्तान होने के साथ-साथ औसत दर्जे के खिलाड़ी भी हैं। वह भाग्यशाली रहे कि उन्हें भारत का कप्तान बनने का मौका मिला। 

शमा मोहम्मद का रोहित शर्मा पर पोस्ट Photograph: (एक्स )

 

शमा ने अपनी एक्स प्रोफाइल में खुद को डेंटिस्ट बताया है। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता भी लिखा है। 

भाजपा ने किया पलटवार

शमा मोहम्मद की एक्स पोस्ट पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बयान दिया। उन्होंने कहा जिन्होंने राहुल गांधी की अगुवाई में 90 चुनाव हारे हैं वो लोग रोहित शर्मा को गैर-प्रभावशाली कह रहे हैं। 

पूनावाला ने आगे कहा ” मुझे लगता है छह बार दिल्ली में और 90 चुनावी हार इंप्रेसिव (प्रभावशाली) हैं लेकिन टी20 विश्व कप नहीं। ” पूनावाला ने कहा रोहित की कप्तानी का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है।

इसके साथ ही पूनावाला ने कांग्रेस के नेताओं पर ऐसे टिप्पणी करने की आलोचना भी की है। पूनावाला ने कहा कि ऐसे लोग खुद को ‘मोहब्बत की दुकान’ के रूप में ब्रांडिंग करते हैं लेकिन असलियत में ये लोग ‘नफरत के भाईजान’ हैं।

वहीं भाजपा नेता राधिका खेड़ा ने भी कांग्रेस पार्टी की आलोचना की है। खेड़ा ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा कि कांग्रेस दशकों से एथलीट का अपमान करती रही है। इसके साथ ही खेड़ा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि जो पार्टी भाई-भतीजावाद पर पनपती है, वह स्व-निर्मित चैंपियन का व्याख्यान कर रही है? 

राधिका खेड़ा ने किया पलटवार Photograph: (X)

 

भाजपा नेताओं के अलावा क्रिकेट फैंस ने भी शमा मोहम्मद की तीखी आलोचना की है। हालांकि बाद में शमा ने एक्स पोस्ट को डिलीट कर दिया है।

अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version