NVS / KVS Recruitment 2025 : सेंट्रल बोर्ड फॉर सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने केंद्रीय विद्यालयों और जवाहर नवोदय विद्यालयों में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल समेत टीजीटी, पीजीटी और अन्य पदों पर हजारों भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत कुल 14782 भर्तियां निकली हैं।
केंद्रीय विद्यालयों में 9126 और जवाहर नवोदय विद्यालयों में 5656 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इस भर्ती हेतु आवेदन 14 नवंबर को शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 दिसंबर है। वहीं, इसके लिए फीस जमा करने की भी अंतिम तारीख 4 दिसंबर ही तय की गई है।
इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए सभी पदों हेतु न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तय कई गई है। वहीं, अलग-अलग पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग तय की गई है। प्राथमिक शिक्षकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष, टीजीटी के लिए 35 वर्ष और पीजीटी शिक्षकों के लए 40 वर्ष तय की गई है। वाइस प्रिंसिपल के पदों पर 35-45 आयु वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। वहीं, प्रिंसिपल पद के लिए 35-50 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकेंगे।
असिस्टेंट कमिश्नर के पद के लिए 50 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
NVS / KVS Recruitment के लिए किस पद हेतु कितनी भर्ती और क्या है योग्यता?
NVS / KVS Recruitment 2025 की भर्ती हेतु विभिन्न पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं जिसके लिए योग्यता अलग-अलग तय की गई है।
असिस्टेंट कमिश्नर ग्रुप – ए – केंद्रीय विद्यालय में इस पद हेतु 8 पदों पर रिक्तियां हैं, जबकि नवोदय विद्यालयों में 9 पदों पर रिक्ति है। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता मास्टर डिग्री में कम से कम 50 फीसदी अंक अनिवार्य हैं। वहीं बीएड में भी 50 फीसदी अंक होने चाहिए।
प्रिंसिपल ग्रुप- ए – केंद्रीय विद्यालय में इस पद हेतु 134 पदों पर रिक्तियां हैं, जबकि नवोदय विद्यालयों में 93 पदों पर रिक्ति है। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता मास्टर डिग्री में कम से कम 50 फीसदी अंक अनिवार्य हैं। वहीं बीएड में भी 50 फीसदी अंक होने चाहिए।
वाइस प्रिंसिपल – इस भर्ती हेतु केंद्रीय विद्यालयों में 58 पदों पर रिक्तियां हैं। इसके लिए योग्यता मास्टर डिग्री में 50 फीसदी और बीएड में भी 50 फीसदी अंक अनिवार्य हैं। वहीं, अभ्यर्थी टीजीटी या पीजीटी में नौकरी करता हो।
इसी तरह टीजीटी और पीजीटी के तहत अलग-अलग विषयों के लिए दोनों विद्यालयों में भर्ती निकाली गई है। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए भर्ती से संबंधित जारी की गई अधिसूचना पढ़ें।
टीजीटी, पीजीटी के अलावा नॉन टीचिंग पदों पर भी भर्तियां निकाली गई हैं। ऐसे में जरूरी योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी इन पदों हेतु भी आवेदन कर सकते हैं।
क्या है आवेदन शुल्क?
NVS / KVS Recruitment के तहत अलग-अलग पदों और श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग रखा गया है। असिस्टेंट कमिश्नर के पदों पर अनारक्षित वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये यह शुल्क 2800 रुपये रखा गया है।
टीजीटी, पीजीटी पदों हेतु अनारक्षित वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये यह शुल्क 2000 रुपये रखा गया है।
वहीं, सीनियर, जूनियर सेक्रेटेरियेट असिस्टेंट और लैब अटेंडेंट तथा एमटीएस के पदों हेतु अनारक्षित वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये यह शुल्क 1700 रुपये रखा गया है।
एससी, एसटी अभ्यर्थियों के लिए सभी पदों हेतु यह शुल्क 500 रुपये रखा गया है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और अन्य माध्यमों से जमा कर सकते हैं।
ऐसे में अगर भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं तो इस भर्ती हेतु आवेदन कर सकते हैं।

