Homeभारतभारत-पाक सीमा के पास BSF ने नाकाम की आतंकी साजिश, भारी मात्रा...

भारत-पाक सीमा के पास BSF ने नाकाम की आतंकी साजिश, भारी मात्रा में हथियार बरामद

अमृतसरः पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बीएसएफ ने आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस बारे में अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के संयुक्त अभियान के दौरान यह सफलता मिली है। संयुक्त टीम ने बुधवार शाम को अमृतसर के भरोपल गांव के पास तलाशी अभियान चलाया था जिसमें सफलता मिली है।

सुरक्षाबलों को मिले दो हैंड ग्रेनेड

सुरक्षा बलों को बरामदगी में दो हैंड ग्रेनेड और तीन पिस्टल मिली हैं। इस संबंध में बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि पंजाब पुलिस के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए संभावित एक बड़ी आतंकी घटना को रोक दिया गया।

अधिकारी ने आगे बताया कि बीते एक हफ्ते में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास यह एक बड़ी रिकवरी है जिसमें हथियार और बारूद बरामद किया गया है। 

इसी तरह बीते दिनों पंजाब पुलिस और बीएसएफ ने मिलकर अप्रैल में पांच हैंड ग्रेनेड, साढ़े चार किलो आरडीएक्स,  चार पिस्टल, दो रिमोट कंट्रोल और एक बैटरी चार्जर बरामद किया था। यह बरामदगी अमृतसर जिले के साहोवाल गांव में की गई थी।

खुफिया एजेंसियां हैं सक्रिय 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबल और खुफिया एजेंसियां सक्रिय हैं। जिससे यह सफलता मिली है। पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे।

इस घटना के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। दोनों ही देशों ने एक-दूसरे के खिलाफ कुछ कूटनीतिक कदम उठाए हैं। वहीं, इस हमले की जांच एनआईए कर रही है। खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकी अभी भी कश्मीर में ही छिपे हो सकते हैं। इसके अलावा ओवर ग्राउंड वर्कर्स से पूछताछ में यह बात भी पता चली है कि आतंकियों ने बैसरन घाटी के अलावा कई और जगहों पर रेकी की थी।

अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version