Homeभारतभोपाल में AAP के ऑफिस पर लगा ताला, तीन महीने से नहीं...

भोपाल में AAP के ऑफिस पर लगा ताला, तीन महीने से नहीं दिया था बिजली बिल और किराया

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर ताला लग गया है। दरअसल, पार्टी का प्रदेश कार्यालय भोपाल के सुभाष नगर इलाके में किराए पर था, जिसका किराया तीन महीने से बकाया था। इसके चलते मकान मालिक ने आप के प्रदेश कार्यालय पर ताला लगा दिया है।

साथ ही मकान मालिक ने आरोप लगाया है कि बीते 6 महीने से आम आदमी पार्टी का प्रदेश कार्यालय उनके मकान पर था, जिसका तीन महीने का किराया और बिजली का बिल बकाया है। साथ ही मकान मालिक विवेक मंगलानी ने आरोप है कि लगातार किराया मांगने पर भी उन्हें किराया नहीं दिया गया बल्कि ऑफिस खाली करनी की बात पर धमकियां दी गईं।

मंगलानी ने कहा कि तीन महीने का बकाया किराया 60,000 रुपये और बिजली का बिल 13,000 रुपये अभी तक नहीं दिया गया है। इन कारणों से उन्होंने कार्यालय पर ताला लगाकर इसे बंद कर दिया।

कार्यकर्ताओं की गतिविधि पर उठाए सवाल

इतना ही नहीं, मकान मालिक ने पार्टी कार्यकर्ताओं की गतिविधियों पर भी सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी ऑफिस में शराब की पेटियां रखते थे, जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई थी। बार-बार किराए मांगने पर भी भुगतान न होने के बाद परेशान होकर मकान मालिक विवेक मंगलानी ने पार्टी ऑफिस में ताला लगा दिया है।

AAP की तरफ से नहीं आई प्रतिक्रिया

फिलहाल, इस मामले में आम आदमी पार्टी की तरफ से अभी तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि बीते निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश की सिंगरौली नगर निगम में जीत दर्ज की थी, रानी अग्रवाल 2022 में सिंगरौली की महापौर बनीं थी, आम आदमी पार्टी ने उन्हें पर भरोसा जताते हुए विधानसभा का टिकट भी दिया था हालांकि वह चुनाव हार गईं थी। रानी अग्रवाल ही इस समय आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version