Thursday, October 16, 2025
Homeसाइंस-टेकसॉफ्टवेयर इंजीनियरों का अधिक वेतन पाना नहीं है जन्मसिद्ध अधिकार, Zoho के...

सॉफ्टवेयर इंजीनियरों का अधिक वेतन पाना नहीं है जन्मसिद्ध अधिकार, Zoho के फाउंडर की इंजीनियरों को नसीहत

नई दिल्लीः Zoho के संस्थापक और सीईओ श्रीधर वेंबु (Sridhar Vembu) ने इंजीनियरों खासकर सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को चेतावनी देते हुए ज्यादा सैलरी को हल्के में न लेने की नसीहत दी है। इस बारे में वेंबु ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर की। 

इस पोस्ट में उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियर और सिविल इंजीनियर या यहां तक कि केमिस्ट या स्कूल शिक्षकों और सॉफ्टवेयर इंजीनियरों के बीच वेतन में समानताओं को बताते हुए कहा कि तकनीकी विशेषज्ञों का बहुत अधिक वेतन पाना “कोई जन्मसिद्ध अधिकार नहीं है।” इसके साथ ही इस चेतावनी भरे पोस्ट में उन्होंने भविष्य की आशंकाओं को लेकर भी संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा “हम इसे हल्के में नहीं ले सकते और हम यह नहीं मान सकते कि यह हमेशा के लिए चलेगा।”

श्रीधर वेंबू ने क्या कहा?

उन्होंने आगे कहा कि ग्राहक हमारे उत्पादों के लिए भुगतान करते हैं। इस तथ्य को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता।

इंटेल के सह संस्थापक आंद्रे ग्रोव को उद्धृत करते हुए “केवल पागल ही जीवित रहते हैं” कहा कि “सॉफ्टवेयर विकास (एलएलएम+टूलिंग) में उत्पादकता क्रांति जो मैं देख रहा हूं, वह बहुत सारी सॉफ्टवेयर नौकरियां खा सकती है। यह गंभीर है लेकिन इसे आत्मसात करना जरूरी है।”

एआई आधारित उत्पादकता

श्रीधर वेंबु का यह दावा कि एआई आधारित उत्पादकता रोजगार को निगल रही है अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की जनवरी 2024 में आई रिपोर्ट से मेल खाती है जिसमें कहा गया था कि एआई वैश्विक रोजगार में 40 प्रतिशत हिस्सा खा सकती है। 

यह भी पढ़ें – ड्राइवरों के रोजगार न खत्म कर दे एआई, सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की दैनिक जीवन और प्रोफेशनल लाइफ में बढ़ती उपयोगिता रोजगार को किस हद तक प्रभावित करेगी, इसको लेकर कर्मचारियों में चिंता है। इसको लेकर लोग शंका जाहिर करते रहे हैं। श्रीधर की इंजीनियर की यह नसीहत ऐसे वक्त में आई है जब हर कोई खासकर आईटी इंडस्ट्री के पेशेवर एआई की उपयोगिता को लेकर काफी चिंतित हैं। 

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा