Homeभारतजासूसी के आरोप में एक और यूट्यूबर जसबीर सिंह गिरफ्तार, ज्योति मल्होत्रा...

जासूसी के आरोप में एक और यूट्यूबर जसबीर सिंह गिरफ्तार, ज्योति मल्होत्रा से जुड़े हैं तार!

चंडीगढ़ः पंजाब पुलिस ने बुधवार को यूट्यूबर जसबीर सिंह को पाकिस्तान समर्थित खुफिया नेटवर्क के लिए कथित तौर पर काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यूट्यूबर जसबीर का “जान महल” नाम का यूट्यूब चैनल है और उसके करीब 11 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। उसके यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ कनेक्शन की भी बात की जा रही है।

इंटेलिजेंस से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर यूट्यूबर को हिरासत में लिया गया है। उसकी हिरासत स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल (एसएसओसी), मोहाली ने ली है। जसबीर सिंह पंजाब के रूपनगर जिले का रहने वाला है।  

ज्योति मल्होत्रा के बाद हुई गिरफ्तारी

जसबीर सिंह की गिरफ्तारी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के कुछ हफ्तों बाद हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसबीर सिंह ज्योति मल्होत्रा के साथ नियमित तौर पर संपर्क में था।

पंजाब पुलिस के मुताबिक, जसबीर सिंह के पाकिस्तानी खुफिया शकीर उर्फ जट रंधावा के साथ गहरे संबंध हैं। वह भारतीय मूल का है और उसके बारे में शक है कि वह इंटर-सर्विसेज-इंटेलिजेंस (आईएसआई) के लिए काम करता है। 

वहीं, जसबीर के संपर्क पाकिस्तानी नागरिक एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ भी बताए जा रहे हैं। दानिश नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग का एक अधिकारी था जिसे भारत ने मई में पर्सोना नॉन ग्रेटा यानी अवांछित व्यक्ति करार देते हुए देश छोड़ने के लिए कहा था।

अधिकारियों ने कहा कि सिंह पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस समारोह में दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास में दानिश के निमंत्रण पर गया था। इस समारोह में वह पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों और व्लॉगर्स से मिला। साल 2020, 2021 और 2024 में वह तीन बार पाकिस्तान गया।

उसके पास से मिले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की फोरेंसिक जांच से पता चला है कि उसके फोन में पाकिस्तान के कुछ फोन नंबर पाए गए। अधिकारियों के मुताबिक, ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े गुर्गों के साथ किसी भी तरह के संपर्क को तोड़ दिया था। 

इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक, पुलिस ने कहा है कि वे आतंकी खुफिया नेटवर्क की पूरी हद को उजागर करने तथा इसमें शामिल सभी व्यक्तियों की पहचान के लिए काम कर रहे हैं।

पंजाब पुलिस ने क्या कहा?

पंजाब पुलिस ने इस बाबत सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा “जसबीर सिंह जो ‘जान महल’ नाम का एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं, को पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी शाकिर उर्फ जट रंधावा के साथ संबंधित पाया गया है जो आतंकी समर्थित नेटवर्क का हिस्सा है। उसके हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ अच्छे संबंध हैं।”

इसमें आगे कहा गया है कि जांच अभी जारी है और बड़े स्तर पर खुफिया आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड किया जाएगा और इससे जुड़े व्यक्तियों की पहचान की जाएगी।

भारत के खिलाफ खुफिया गतिविधियों में लिप्त रहने और पाकिस्तान को खुफिया जानकारी शेयर करने के आरोप में पंजाब पुलिस अब तक सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। फलकशेर मसीह और सूरज मसीह को अमृतसर के अजनाला से और गुजाला और यामीन मोहम्मद को मलेरकोटा से गिरफ्तार कर पिछले हफ्ते हिरासत में लिया गया था।

वहीं, दो अन्य लोगों सुखप्रीत सिंह और करणबीर सिंह को भी पंजाब पुलिस ने गुरदासपुर से गिरफ्तार किया था। 

अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version