Homeभारतयोगी सरकार का तोहफा, राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 2% बढ़ा, अब...

योगी सरकार का तोहफा, राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 2% बढ़ा, अब मिलेगा 55% डीए

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफ़ा देते हुए महंगाई भत्ते (DA) में 2% की वृद्धि की है। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से प्रभावी मानी जाएगी। अब राज्य सरकार के कर्मचारी 53 प्रतिशत की बजाय 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वीकृत इस निर्णय से प्रदेश के लगभग 16 लाख सरकारी कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा। सरकार ने यह निर्णय केंद्र सरकार की तर्ज पर लिया है, जिसमें 7वें वेतनमान के तहत आने वाले कर्मचारियों को 55% की दर से महंगाई भत्ता दिए जाने की घोषणा की गई थी।

यह लाभ राज्य सरकार के नियमित कर्मचारियों के साथ-साथ सहायता प्राप्त शैक्षणिक एवं तकनीकी संस्थानों के कर्मचारी, नगर निकायों के नियमित और पूर्णकालिक कर्मचारी, अनुबंधित कर्मचारी तथा यूजीसी वेतनमान पर कार्यरत कर्मचारियों को मिलेगा।

इस निर्णय के तहत, महंगाई भत्ता अप्रैल 2025 के वेतन के साथ दिया जाएगा, जिसका भुगतान मई में होगा। इसके चलते मई 2025 में सरकार पर 107 करोड़ रुपये का व्ययभार पड़ेगा, जबकि एरियर के भुगतान के लिए अतिरिक्त 193 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

पुरानी पेंशन योजना के तहत आने वाले कर्मचारियों के जीपीएफ खातों में 129 करोड़ रुपये जमा किए जाएंगे। इसके अलावा, जून 2025 से हर माह 107 करोड़ रुपये का नियमित वित्तीय भार सरकार को वहन करना होगा।

सीएम योगी ने दी बधाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों को एक्स पर बधाई भी दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, राज्य कर्मचारियों के हितों का संरक्षण हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। उसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों को 53% की दर से प्रदान किए जा रहे महंगाई भत्ता को दिनांक 01.01.2025 से 55% किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से लगभग 16 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे। आप सभी को हार्दिक बधाई!

अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version