गाजा सीजफायर समझौता पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप का चौंकाने वाला जवाब

बीते दिनों हमास और इजराइल के बीच युद्धविराम का समझौता हुआ है। डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद कहा कि यह हमारा नहीं उनका युद्ध है। मुझे भरोसा नहीं है।

एडिट
USA President Donald Trump, Israel Hamas

अमेरिकी जज ने डोनाल्ड ट्रंप के अध्यादेश को पहली नजर में गैरकानूनी कहा।

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि उन्हें इस बात का 'विश्वास नहीं है' कि पिछले दिन लागू हुआ गाजा युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई का समझौता तीनों चरणों में बरकरार रहेगा। हालांकि उन्होंने गाजा में हुई तबाही पर बात करते हुए कहा कि इस क्षेत्र को फिर से बनाना होगा।

ट्रंप ने कहा, "यह हमारा नहीं उनका युद्ध है। मुझे भरोसा नहीं है।" इजरायली मीडिया के मुताबिक अपने शपथग्रहण के तुरंत बाद ओवल ऑफिस में कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करते समय पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह बात कही।

हालांकि ट्रंप ने हमास का स्पष्ट रूप से जिक्र किया। उन्होंने कहा, "लेकिन मुझे लगता है कि वे दूसरी तरफ बहुत कमजोर हैं।" यूएस प्रेसिडेंट ने गाजा में 15 महीनों के युद्ध की वजह से मची तबाही पर भी बात की। उन्होंने कहा, यह एन्क्लेव 'एक विशाल विध्वंस स्थल की तरह है' जिसे 'एक अलग तरीके से फिर से बनाना होगा।'

गाजा अद्भुत स्थान पर है

रियल एस्टेट दिग्गज ने कहा कि गाजा भूमध्य सागर के किनारे एक 'अद्भुत स्थान' पर है, जहां 'सबसे अच्छा मौसम' है। उन्होंने कहा कि 'वहां सुंदर चीजें की जा सकती हैं, शानदार चीजें।'

उनसे जब पूछा गया कि क्या वह गाजा के पुनर्निर्माण में मदद करेंगे, तो राष्ट्रपति ने जवाब दिया: "हो सकता है मैं मदद करूं।"

इजराइल और हमास ने रविवार को युद्ध विराम समझौते को लागू करना शुरू कर दिया, जिसमें बंधकों और कैदियों की अदला-बदली शामिल है। इस योजना की रूपरेखा मूल रूप से मई में तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बनाई थी। उनके और ट्रंप के दूतों द्वारा असामान्य संयुक्त कूटनीति के बाद इसे आगे बढ़ाया गया।

हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला कर करीब 1200 लोगों को मार दिया था और 251 लोगों को बंधक बना लिया था। इसके बाद इजरायल ने गाजा में हमले शुरू कर दिए जिसमें कम से कम 47,035 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 111,091 घायल हुए हैं।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article