'जंग शुरू आपने किया, लेकिन खत्म हम करेंगे', ईरानी सेना ने राष्ट्रपति ट्रंप को 'करारा जवाब'

अमेरिका की एयरस्ट्राइक के बाद ईरान की सेना का बड़ा बयान सामने आया है। ईरानी सेना के प्रवक्ता ने यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 'जुआरी' बताते हुए कहा, 'आप इस युद्ध को शुरू कर सकते हैं, लेकिन खत्म हम ही करेंगे।'

ईरानी सेना के नए चीफ मेजर जनरल अमीर हातामी

ईरानी सेना के नए चीफ मेजर जनरल अमीर हातामी Photograph: (Ians)

तेहरान: अमेरिका ने ईरान की न्यूक्लियर साइट्स पर हवाई हमले किए थे। अब ईरानी सेना के नए चीफ मेजर जनरल अमीर हातामी ने अमेरिका को 'करारा जवाब' देने की चेतावनी दी है। ईरानी सेना के नए चीफ मेजर जनरल अमीर हातामी ने कहा, "हमने कई बार अमेरिका का सामना किया है। जब भी उन्होंने हम पर हमला करने की कोशिश की है, उन्हें कड़ा जवाब मिला है।"

ईरानी सेना के चीफ की धमकी

उन्होंने आगे कहा, “हम लड़ेंगे, हम खुशी के लिए लड़ेंगे। हमारे कई सैनिक शहीद हुए हैं, लेकिन हम पूरी ताकत और साहस के साथ लड़ेंगे। आपको हमारी ताकत पर भरोसा होना चाहिए।” अमीर हातामी को हाल ही में ईरानी सेना के नए चीफ मेजर जनरल के पद पर नियुक्त किया गया है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने भारतीय समय के अनुसार सुबह 4.30 बजे ईरान की तीन प्रमुख न्यूक्लियर साइट्स फोर्डो, एस्फाहान और नतांज पर हमला किया था। इस हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर दबाव डालते हुए कहा था कि उसे संघर्ष खत्म करने के लिए सहमत होना होगा। इसके साथ ही ट्रंप ने धमकी दी थी कि अगर ईरान शांति कायम नहीं करता, तो उस पर और बड़े हमले किए जाएंगे।

अमेरिका को देंगे 'करारा जवाब'

सोमवार को इजराइली सेना ने ईरान के छह एयरपोर्ट पर हवाई हमला किया है, जिनमें मशहद, तेहरान, देजफुल, शाहिद बख्तरी, तबरीज और हमादान को निशाना बनाया गया। इजराइली सेना ने अपने बयान में कहा कि उसने ड्रोन हमले की मदद से ईरान के 15 सैन्य विमान और हेलिकॉप्टर को नष्ट कर दिया है। दावा किया कि हमलों में अंडरग्राउंड बंकर्स, हवाई पट्टियां, फ्यूल भरने वाला विमान, ईरान के एफ-14, एफ-5 और एएच-1 जैसे लड़ाकू विमान को भी निशाना बनाया गया है।

दूसरी ओर, इजराइली हमलों का जवाब देते हुए ईरान ने अपने पश्चिमी इलाके में इजरायल के एक हर्मीस ड्रोन को मार गिराया , जिसकी पुष्टि खुद इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने की है। ईरानी मीडिया का दावा है कि यह ड्रोन हर्मीस मॉडल का था। आईडीएफ ने बयान जारी करते हुए बताया कि सोमवार सुबह ईरान के पश्चिमी इलाके खुर्रमाबाद में एक ड्रोन को मार गिराया गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article