हिजबुल्लाह नेता नसरल्लाह की मौत के बाद यमन के हूती विद्रोहियों ने इजराइली एयरपोर्ट पर दागी मिसाइल

हूती ग्रुप ने अल-मसीरा टीवी के जरिए हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की मौत पर तीन दिवसीय शोक की घोषणा की। नसरल्लाह की मौत शुक्रवार शाम को इजराइली एयर स्ट्राइक में हो गई।

एडिट
हिजबुल्लाह नेता नसरल्लाह की मौत के बाद यमन के हूती विद्रोहियों ने इजराइली एयरपोर्ट पर दागी मिसाइल

हूती ग्रुप के सैन्य प्रवक्ता याह्या सारेया। फोटोः IANS

सनाः यमन के हूती विद्रोहियों ने दावा किया कि उन्होंने तेल अवीव के पास बेन गुरियन एयरपोर्ट पर मिसाइल अटैक किया है। ग्रुप के अल-मसीरा टीवी पर शनिवार को प्रसारित एक बयान में, ग्रुप के सैन्य प्रवक्ता याह्या सारेया ने यह ऐलान किया।

सारेया ने कहा कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आगमन पर बेन गुरियन एयरपोर्ट पर एक 'बैलिस्टिक मिसाइल' दागी गई। बता दें नेतन्याहू शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के बाद शनिवार को वापस देश लौट आए थे।

हूती ग्रुप के प्रवक्ता याह्या सारेया ने क्या कहा?

सारेया ने कहा, "हूती ग्रुप, इजराइल के अपराधों का जवाब देना जारी रखेगा। गाजा पट्टी और लेबनान के समर्थन में अपनी कार्रवाई को बढ़ाने में संकोच नहीं करेगा।"

इससे पहले इजराइली रक्षा बलों ने कहा कि उन्होंने यमन से लॉन्चड सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल को सफलतापूर्वक रोक दिया। शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक इस घटना की वजह से तेल अवीव सहित पूरे मध्य इजरायल में हवाई हमले के सायरन बजने लगे।

हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की मौत पर तीन दिवसीय शोक

इस बीच, हूती ग्रुप ने अल-मसीरा टीवी के जरिए हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की मौत पर तीन दिवसीय शोक की घोषणा की। नसरल्लाह की मौत शुक्रवार शाम को इजराइली एयर स्ट्राइक में हो गई।

उत्तरी यमन के बड़े हिस्से को नियंत्रित करने वाला हूती ग्रुप, नवंबर 2023 से देश के तट के पास 'इजराइल से जुड़े' जहाजों पर हमला कर रहा है। उसका कहना है कि उसकी कार्रवाई इजराइलियों के साथ संघर्ष में फिलिस्तीनियों का समर्थन करने के लिए है।

यह ग्रुप इजराइल विरोधी 'एक्सिस ऑफ रेजिस्टेंस' के साथ जुड़ा हुआ है। इसमें ईरान, हिजबुल्लाह, हमास, इराक और सीरिया के आतंकवादी समूह भी शामिल हैं।

--आईएएनएस रिपोर्ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article