इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान को लेकर एक खबर सामने आ रही है। दावा है कि इमरान खान कथित तौर पर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर पद के लिए आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं।
लॉर्ड पैटन के इस्तीफे के बाद हाल में यह पद खाली हुआ था जिसके बाद इसके चांसलर पद के लिए आवेदन किए जा रहे हैं। ऐसा देखा गया है कि यूनिवर्सिटी के चांसलर पद की जिम्मेदारी उसी को दी जाती है जो यहां से ग्रेजुएशन पास किया हो। इस पद को विशेषकर राजनेता ही संभालते हैं।
यह पहली बार है जब ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर पद का चुनाव ऑनलाइन होने जा रहा है। खबर के सामने आने के बाद इमरान खान के सहयोगी सैयद जेड बुखारी का बयान भी सामने आया है।
बुखारी ने कहा है कि इस पर अभी फैसला नहीं लिया गया है और इसे लेकर चर्चा जारी है। बता दें कि पीटीआई नेता फिहलाल सेना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और हिंसा भड़काने के आरोप में जेल में बंद हैं।
1972 में इनरान खान ने यहां से पास किए थे ग्रेजुएशन
इमरान खान ने साल 1972 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास किया था। पीटीआई नेता ने केबल कॉलेज से अर्थशास्त्र और राजनीति की पढ़ाई की थी और यूनिवर्सिटी के क्रिकेट टीम के लिए कप्तानी भी किया था।
इससे पहले साल 2005 में इमरान खान ब्रैडफोर्ड विश्वविद्यालय के चांसलर भी बन चुके हैं। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर पर ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्रियों बोरिस जॉनसन और टोनी ब्लेयर भी उम्मीदवार हैं।
लगभग एक साल से जेल में पीटीआई नेता
सैयद जेड बुखारी ने कहा है कि इमरान खान इस पद के लिए आवेदन करेंगे कि नहीं इस पर 24 से 48 घंटे में फैसला ले लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा है कि इस पर जब फैसला हो जाएगा तो इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी और इसके लिए सिग्नेचर कैंपेन भी शुरू किया जाएगा।
गौरकरने वाली बात यह है कि यह खबर तब सामने आ रही है जब खान की पार्टी पीटीआई काफी मुश्किल समय से गुजर रही है।
पाकिस्तान सरकार पीटीआई पर बैन लगाने पर विचार कर रही है। पीटीआई को बैन करने पर बोलते हुए सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा है कि पार्टी द्वारा पिछले साल किए गए विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सबूतों की समीक्षा की जा रही है।
71 साल के खान पिछले एक साल से अदियाला जेल में हैं। वे दो तोशाखाना केस, सिफर मामला और इद्दत वाले केस सहित कई अन्य मामलों में जेल की सजा काट रहे हैं। उनके साथ उनकी बीबी भी जेल में बंद हैं।