वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के तरफ से कमला हैरिस ने अपनी उम्मीदवारी के लिए आधिकारिक तौर पर शनिवार को अपना नामांकन कर दिया है।
कमला हैरिस से पहले पार्टी की ओर से इस पद के लिए अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन रेस में थे। लेकिन जो बाइडन के नामांकन वापस लेने के बाद कमला ने चुनाव प्रचार का कमान संभाल लिया है और इसे तेज भी कर दिया है।
कमला के अमेरिकी राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने से उपराष्ट्रपति का पद खाली हो गया है जिसके बाद इस पद को लेकर भी विचार किया जा रहा है। हालांकि कमला ने अभी तक उपराष्ट्रपति पद के लिए किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
इस पद के लिए कमला को ऐसा उम्मीदवार चुनना होगा जो पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके साथ जेडी वेंस का सही से मुकाबला कर सके। ऐसा इसलिए क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वेंस काफी लंबे समय से चुनाव प्रचार में लगे हैं और अभी तक पूर्व राष्ट्रपति काफी हद तक प्रभावी भी साबित हो रहे हैं।
उपराष्ट्रपति पद की रेस में रॉय कूपर हैं सबसे आगे
उत्तरी कैरोलिना के गवर्नर रॉय कूपर कमला हैरिस के संभावित साथी हो सकते हैं। वे उपराष्ट्रपति पद के रूप में सबसे आगे चल रहे हैं। अपनी मजबूत राजनीतिक पृष्ठभूमि और प्रभावशीलता के लिए जाने जाने वाले और कभी भी चुनाव नहीं हारने वाले कूपर कमला हैरिस की खास पंसद हो सकते हैं।
डेमोक्रेटिक नेता डैन ब्लू ने भी कूपर की तारीफ की है। बतौर गवर्नर कूपर का कार्यकाल इस साल समाप्त हो रहा है और कानूनी बाधा के कारण वे आगे और इस पद के लिए चुनाव नहीं लड़ सकते हैं।
ये पढ़ें: फ्रांस में ओलंपिक उद्घाटन समारोह से पहले हाई स्पीड रेल नेटवर्क पर हमला, आगजनी और तोड़फोड़
कूपर उस समय भी चुनाव जीतने में कामयाब हो पाए थे जब अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार राष्ट्रपति बना था। नैश काउंटी में जन्मे कूपर ने उत्तरी कैरोलिना विश्वविद्यालय में पढ़ाई की और वे एक प्रतिबद्ध प्रेस्बिटेरियन हैं।
काफी लंबे समय से उनका परिवार जनता की सेवा करते आ रहा है। कूपर के पूर्व सहयोगी का कहना है कि वे एक अनुशासित सार्वजनिक छवि वाले नेता हैं।
हालांकि कूपर और हैरिस ने इससे पहले एक साथ काम नहीं किया है। लेकिन कूपर को एक मजबूत उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है जो अपने अनुभव और कौशल के कारण कमला की पहली पंसीदा हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: जेल में बंद इमरान खान ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर पद के लिए लड़ेंगे चुनाव?
ये भी बन सकते हैं कमला के साथी
हालांकि अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा, इस पर अभी केवल चर्चा ही हो रही है लेकिन इन चर्चाओं में कपूर सबसे आगे चल रहे हैं। कूपर के इन खुबियों के कारण कुछ डेमोक्रेट का यह मानना है कि कूपर को कमला चुन सकती हैं।
इस रेस में केवल कूपर ही नहीं बल्कि कुछ और नाम भी सामने आ रहे हैं। इसमें कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम, परिवहन सचिव पीट बटिगिएग, मिशिगन के गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर, पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो, एरिजोना के सीनेटर मार्क केली और केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर भी शामिल हैं।
कुछ पोल की अगर माने तो इस पद के लिए कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम भी आगे चल रहे हैं। पोल में गेविन को 30 फीसदी वोट मिले हैं जिससे इनकी भी दावेदारी मजबूत होते दिख रही है।