यरुशलमः हमास के साथ चल रहे युद्ध के बीच इजराइल ने कहा है कि वह हिजबुल्लाह के साथ युद्ध से बचाना चाहता है। इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि वह देश के उत्तरी क्षेत्र के निवासियों को उनके घरों में सुरक्षित लौटाना चाहता है। इसके लिए वह हर अवसर की तलाश कर रहा है। गैलेंट ने कहा कि “युद्ध का एक लंबा दौर लेबनान और हिजबुल्लाह के लिए विनाशकारी होगा, लेकिन हमें इसकी कीमत चुकानी होगी और हम इससे बचना चाहेंगे।”
गैलेंट ने कहा कि कुछ भी हो सकता है और इसके लिए तैयार रहना चाहिए। अगर हम यह निष्कर्ष निकालते हैं कि हमें कार्रवाई करने की आवश्यकता है, तो हम ऐसा केवल इसलिए करेंगे क्योंकि हमें अपने नागरिकों की रक्षा करनी है।
8 अक्टूबर 2023 को लेबनान-इजराइल सीमा पर बढ़ा तनाव
लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह गाजा के साथ युद्ध में हमास का साथ दे रहा है। 7 अक्टूबर 2023 को जब हमास ने इजराइल पर हमला किया था तो हिजबुल्लाह ने उसके समर्थन में इजराइल पर दर्जनों रॉकेट दागे। इसको लेकर लेबनान-इजराइल सीमा पर तनाव बढ़ गया। जवाब में इजराइल ने भी दक्षिण-पूर्वी लेबनान पर गोलाबारी की।
हमास के अधिकारी की मौत
इजराइल के ताजा (18 मई) हवाई हमले में दक्षिणी लेबनान में हमास के एक सदस्य की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। एक वाहन का पीछा करते हुए इजराइली ड्रोन ने राशाया शहर में उस पर दो मिसाइलें दागीं, जिससे कार में आग लग गई। उसमें सवार ड्राइवर शरहबील अल-सईद की मौत हो गई। हमले में उसका साथी और एक नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गया। हमास की सैन्य शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने एक बयान में पुष्टि की कि अल-सईद संगठन का एक सदस्य था।
हिज्बुल्लाह -इजराइली सेना के बीच गोलीबारी तेज हो गई
हाल के दिनों में हिज्बुल्लाह और इजराइली सेना के बीच गोलीबारी तेज हो गई है। हिजबुल्लाह ने इजराइल के खिलाफ नए प्रकार के रॉकेट तैनात किए हैं और अक्टूबर के बाद से इजराइली क्षेत्र में ड्रोन हमला किया है। बीते शुक्रवार को इजराइली सेना ने कहा था कि उसने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के वायु रक्षा बुनियादी ढांचे, लॉन्चरों और संरचनाओं पर हमला किया है। लेबनान की रिपोर्टों के अनुसार, इजराइली हमलों में समूह का एक स्थानीय नेता मारा गया। वहीं, हिजबुल्लाह के हमले शुक्रवार को भी जारी रहे, उत्तरी इजराइल में दर्जनों रॉकेट और ड्रोन लॉन्च किए गए।
हमास को खत्म नहीं कर पाएगा इजराइलः हिजबुल्लाह
हिजबुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह ने मार्च में कहा ता कि रफाह पर हमले के बाद भी इजराइल हमास को खत्म नहीं कर पाएगा। हिजबुल्लाह नेता ने कहा था कि गाजा पर हमले के बाद इजराइल अब तक अपने उद्देश्यों में असफल रहा है। उन्होंने कहा, रफाह पर जमीनी हमला करके भी इजराइल हमास को खत्म नहीं कर पाएगा। हमास का प्रतिरोध जारी रहेगा। भारतीय समाचार एजेंसी आईएएनएस ने मार्च में लेबनानी सूत्रों के हवाले से बताया था कि इजराइल के बीच चल रहे संघर्ष में लेबनानी पक्ष के 395 लोग मारे गए। इनमें 254 हिजबुल्लाह लड़ाके और 73 नागरिक शामिल थे।
कौन है हिजबुल्लाह?
हिजबुल्लाह ईरान से समर्थन प्राप्त शिया इस्लामी राजनीतिक पार्टी और लेबनानी सशत्र समूह है। जिसका मायने है- अल्लाह का दल है। 1992 से इसका नेतृत्व हसन नसरुल्लाह कर रहे हैं। इसकी सैन्य टुकड़ी को इस्लामिक रेजिस्टेंस कहा जाता है। जो लेबनान में काफी मजबूत है। हिजबुल्लाह पर सालों से इजराइली और अमेरिकी ठिकानों पर बमबारी और षड्यंत्र रचने का आरोप लगता रहा है। इजराइल समते कई अरब खाड़ी देश इसे आतंकवादी संगठन मानते हैं।