कौन है हमास कमांडर मोहम्मद दीफ जिसे कई सालों से इजराइल मारने की कर रहा कोशिश?

हमास कमांडर मोहम्मद दीफ पर इजराइल में कई बम विस्फोट करने, बड़ी संख्या में आतंकवादी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के गंभीर आरोप हैं।

एडिट
Who is Qassam Brigades head Hamas commander Mohammed Deif whom Israel has been trying to kill for many years

हमास कमांडर मोहम्मद दीफ (फोटो-X@OliLondonTV)

गाजा: इजराइल द्वारा किए गए हाल के हमले में फिलिस्तिनी आंतकी संगठन हमास के सैन्य विंग के कमांडर मोहम्मद दीफ को निशाना बनाया गया था। शनिवार के हमले में इजराइल ने हमास के एक और वरिष्ठ नेता और खान यूनिस के हमास कमांडर राफा सलामा को भी टारगेट किया था।

यह हमला खान यूनिस के पश्चिम में मवासी क्षेत्र में हुआ था। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस हवाई हमलों में कम से कम 90 लोग मारे गए हैं और लगभग 300 घायल हो गए हैं। हमास ने दावा किया है कि हमला वहां हुआ है जहां पर इजराइल ने फिलिस्तिनियों को रहने के लिए शिविर कैंप लगवाया था।

इस हवाई हमले पर बोलते हुए इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि हमले में दीफ मारा गया है या नहीं। इजराइल काफी लंबे समय से हमास कमांडर मोहम्मद दीफ को निशाना बना रहा है और कई बार उसकी हत्या की कोशिश की थी लेकिन वह बच निकला था।

इजराइल ने जब शुरू में गाजा पर हमला किया था तो उसका दो ही टारगेट था। पहला वह मोहम्मद दीफ को मारना चाहता था और दूसरा वह हमास के बढ़ते कदम को रोकना चाहता था।

कौन है मोहम्मद दीफ?

मोहम्मद दीफ हमास की सैन्य शाखा कसम ब्रिगेड का प्रमुख है। वह साल 2002 से इस पद पर हैं। दीफ का जन्म 1960 के दशक के दौरान गाजा में खान यूनिस शरणार्थी शिविर में हुआ था।

उसके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है क्योंकि वह खुद को काफी लो प्रोफाइल रखता है। बता दें कि अमेरिकी विदेश विभाग ने दीफ को एक आतंकवादी घोषित कर रखा है।

इजराइल हमले का मास्टरमाइंड है दीफ-दावा

दीफ पर यह आरोप है कि उसने सात अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमलों का नेतृत्व किया था। हमास के इस हमले में 1200 इजराइली और विदेशी नागरिक मारे गए थे और उसके लड़ाकों द्वारा 251 अन्य लोगों का अपहरण भी किया गया था। दीफ ने इस हमले को "ऑपरेशन अल-अक्सा स्टॉर्म" नाम दिया था।

इस हमले के बाद इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई की है जिसमें पिछले नौ महीनों में गाजा में 186 हजार से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं। इजराइल के साथ एक फिलिस्तीनी राज्य बनाने वाले ओस्लो शांति समझौते का हमास विरोध करते आ रहा है।

हमास का कहना है कि अगर यह समझौता किया जाता है तो इससे फिलिस्तीनी क्षेत्र का नुकसान होगा जो वह नहीं चाहता है।

दीफ की कई सालों से है इजराइल को तलाश

यही नहीं दीफ पर कई और आरोप भी है और इजराइल कई सालों से उसकी तलाश कर रहा है। साल 1995 से दीफ इजराइल के मोस्ट वांटेड वाले आंतकवादियों की लिस्ट में शामिल है।

उस पर 1990 और 2000 के दशक की शुरुआत में इजराइल में कई बम विस्फोट करने का भी आरोप है। यही नहीं उस पर इजराइल में बड़ी संख्या में आतंकवादी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने में शामिल होने के भी गंभीर आरोप हैं।

याह्या सिनवार के बाद दीफ है हमास का दूसरे नंबर का नेता

दीफ हमास का एक प्रमुख कमांडर है और उसे संगठन के अन्य वरिष्ठ नेता जैसे याह्या सिनवार के बाद दूसरे नंबर के नेता के रूप में महत्व दिया जाता है। उसने याह्या सिनवार से बम बनाने की ट्रेनिंग भी ली है। इजराइल ने सन 1996 में याह्या सिनवार की हत्या करवा दी थी।

पिछले कई सालों से दीफ इजराइल का प्रमुख लक्ष्य रहा है और कई बार उसकी हत्या करने की कोशिश की गई थी। कई हमलों के कारण उसके गंभीर रूप से घायल होने की भी खबरे आती रही हैं।

हमलों में दीफ की कट गया है हाथ और पैर

साल 2014 में इजराइल और हमास के बीच के संघर्ष का नेतृत्व दीफ ने किया था। इस हमले में दीफ की पत्नी और उसके बेटे की मौत हो गई थी। हमले में दीफ भी गंभीर रूप से घायल हुआ था।

दीफ को लेकर एक रिपोर्ट में यह कहा जाता है कि उस पर किए गए इतने हमले के कारण कथित तौर पर उसका एक हाथ और पैर कट गया है। यही नहीं एक अन्य रिपोर्ट में दावा यह भी है कि उसने अपनी एक आंख भी खो दी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article