कौन हैं मेहर अफरोज शॉन? बांग्लादेश के खिलाफ साजिश रचने का आरोप; पुलिस ने किया गिरफ्तार

Meher Afroz Shaon: मेहर अफरोज शॉन का नाम उन एक्ट्रेसेस में आता है जो खुलकर अपना बयान देती हैं। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन पर इसलिए देशद्रोह का आरोप लगा है क्योंकि वह मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की आलोचना कर रही थीं।

meher afroz shaon

meher afroz shaon Photograph: (IANS)

बांग्लादेश की मशहूर एक्ट्रेस मेहर अफरोज शॉन को गुरुवार शाम में ढाका पुलिस ने गिरफ्तार में लिया गया है। एक्ट्रेस पर देशद्रोह और कथित तौर पर देश के खिलाफ साजिश रचने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ढाका पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मेहर अफजो शॉन को गुरुवार रात में ढाका के धनमंडी इलाके से हिरासत में लिया गया और बाद में पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रेजाउल करीम मलिक ने ढाका ट्रिब्यून को बताया कि उन्हें गुरुवार रात को धानमंडी में हिरासत में लिया गया। उन पर देशद्रोह का आरोप है और उनसे पूछताछ की जा रही है। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि वह मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की आलोचना कर रही थीं। मेहर अफरोज़ शॉन न केवल बांग्लादेश की मशहूर एक्ट्रेस हैं, बल्कि वे एक डायरेक्टर, डांसर और प्लेबैक सिंगर भी हैं। मेहर को 2016 में फिल्म 'कृष्णोपोक्खो' के लिए बेस्ट फीमेल सिंगर का बांग्लादेश नेशनल फिल्म अवार्ड मिला था।

कौन है मेहर अफरोज शॉन?
मेहर अफरोज शॉन जमालपुर जिले में अवामी लीग की सलाहकार परिषद के पूर्व सदस्य रहे मोहम्मद अली की बेटी हैं। वो जमालपुर जिले की एडवाइजरी काउंसिल के सदस्य थे। अफरोज की मां तुहारा अली पूर्व सांसद हैं और साल 1996 में आरक्षित सीट से सांसद रहीं थी। बीते चुनाव में भी तुहारा अली ने अवामी लीग से चुनाव लड़ने के लिए टिकट देने की मांग की थी। हालांकि पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। 

बता दें कि यह घटना ढाका में हुई एक घटना के बाद सामने आई है, जहां भीड़ ने बुधवार को बांग्लादेश के संस्थापक नेता और अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर्हमान के घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी थी। भीड़ धनमंडी 32 में बुलडोजर लेकर जमा हुई और घर को गिराने की धमकी दी। 

क्या बोली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार?
इसी बीच बुधवार को ढाका के धानमंडी और देश के दूसरे में हुई आगजनी और तोड़फोड़ पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भी प्रतिक्रिया दी है। अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद युनूस ने आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं पर चिंता जताई है। हालांकि, उनका बयान बांग्लादेश के संस्थापक माने जाने वाले शेख मुजीब उर रहमान के घर में हुई तोड़फोड़ के बाद आया। बताते चलें कि शेख मुजीब उर रहमान बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता थे। बांग्लादेश में पिछले साल जुलाई-अगस्त में हुए छात्रों के हिंसक आंदोलन के बाद शेख हसीना भारत आ गई थीं। उसके बाद से ही वो भारत में रह रही हैं। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने कई बार उन्हें सौंपने की मांग भारत से की है।  

देशद्रोह का आरोप 
बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की सरकार के आने के बाद से ही विरोधियों की गिरफ्तारी हो रही है। वहीं, मेहर का नाम उन एक्ट्रेसेस में आता है जो खुलकर अपना बयान देती हैं। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन पर इसलिए देशद्रोह का आरोप लगा है क्योंकि वह मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की आलोचना कर रही थीं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article