यूएस सीक्रेट सर्विस की डायरेक्टर किंबर्ली चीटल ने दिया इस्तीफा, डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी लेते हुए छोड़ा पद

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 13 जुलाई को यूएस के पेंसिल्वेनिया में एक रैली को संबोधित कर रहे थे तभी उन पर हमला हुआ था।

एडिट
This picture of Donald Trump is in discussion after surviving the deadly attack.

जानलेवा हमले में बचने के बाद डोनाल्ड ट्रंप की ये तस्वीर चर्चा में है (फोटो- IANS)

वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हाल में हुए हमले को लेकर विवादों में घिरी यूएस सीक्रेट सर्विस की डायरेक्टर किंबर्ली चीटल ने इस्तीफा दे दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, उनका इस्तीफा उस समय आया है जब सोमवार को वे हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स की निगरानी समिति के सामने पेश हुई थी और इस दौरान उन्होंने एक भी सवालों का जवाब नहीं दिया था।

इसके लिए उनकी खूब आलोचना भी हुई थी। सोमवार के इस घटना के बाद रिपब्लिकन के साथ-साथ कई डेमोक्रेटिक सांसदों ने भी उनके इस्तीफे की मांग की थी।

इसके बाद किंबर्ली चीटल ने मंगलवार को इस्तीफा दिया है। मंगलवार को दिए गए इस्तीफे वाले ईमेल में चीटल ने कहा है कि वह स्वीकार करती हैं कि सीक्रेट सर्विस डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में विफल रही थी और उन्होंने उनकी सुरक्षा में हुई चूक की पूरी जिम्मेदारी ली है।

चीटल ने पूर्व राष्ट्रपति की हत्या के प्रयास को सेवा की सबसे महत्वपूर्ण परिचालन विफलता बताया है। बता दें कि उनका इस्तीफा डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के 10 दिन बाद आया है।

इस्तीफा से इंकार कर रही थी चीटल

जब से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश की गई थी तब से यूएस सीक्रेट सर्विस और चीटल की खूब आलोचना हो रही थी और उनके इस्तीफे की मांग भी हो रही थी। लेकिन चीटल ने घटनास्थल पर मौजूद "ढलानदार छत" का हवाला देते हुए कहा था इस कारण हमले को रोका नहीं जा सका था और वे अपने इस्तीफा देने से इनकार करती आ रही थी।

लेकिन सोमवार की घटना के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है। अगस्त 2022 से किंबर्ली चीटल यूएस सीक्रेट सर्विस के डायरेक्टर पद पर हैं।

रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप हुआ था हमला

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 13 जुलाई को यूएस के पेंसिल्वेनिया में एक रैली को संबोधित कर रहे थे तभी उन पर हमला हुआ था। मंच से महज 135 मीटर की दूरी पर मौजूद हथियारबंद शख्स ने उन पर गोली चलाई थी जिसमें वे घायल भी हो गए थे। इस हमले में रैली में आइए एक शख्स की मौत भी हो गई थी।

हालांकि यूएस सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर ने हमलावर को उसी समय मार गिराया था। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप पर हुए इस हमले को लेकर यूएस सीक्रेट सर्विस सवालों के घेरे में थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article