वाशिंगटनः डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस में शामिल जो बाइडन (Joe Biden) का विरोध बढ़ता जा रहा है। पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से ही बाइडन की अमेरिकी मीडिया समेत डेमोक्रेटिक पार्टी के भीतर आलोचना हो रही है। इस बीच राष्ट्रपति बाइडन के विरोध में डेमोक्रेटिक पार्टी को चंदा देने वाले भी खड़े हो गए हैं। उन्होंने पार्टी को अल्टीमेटम दिया है कि अगर उम्मीदवार नहीं बदला गया तो चंदा बंद कर देंगे।
बाइडन नहीं तो और कौन?
मीडिया टायकून बैरी डिलर, डिज्नी के प्रमुख समते अन्य दानदाताओं ने डेमोक्रेटिक पार्टी को उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाने जाने की बात कही है। फिल्म निर्माता और डिज्नी परिवार की सदस्य एबिगेल डिज्नी ने कहा है कि जब तक बाइडन दौड़ से बाहर नहीं हो जाते, तब तक वह दान नहीं देंगी।
डिज्नी ने सीएनबीसी से कहा, यह वास्तविकता है किसी का अनादर नहीं। उन्होंने आगे कहा कि अगर बाइडन पद नहीं छोड़ते हैं तो डेमोक्रेट हार जाएंगे। मुझे इस बात का पूरा यकीन है। और हार के परिणाम वास्तव में भयानक होंगे। डिज्नी ने कहा कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ट्रम्प को हराने के लिए एक वैकल्पिक उम्मीदवार हो सकती हैं।
उन्होंने कहा, अगर डेमोक्रेट्स हैरिस की किसी भी मानी जाने वाली कमियों को उतना ही सहन कर सकते हैं जितना उन्होंने बाइडन की कमियों को सहन किया है … तो हम इस चुनाव को बड़े अंतर से जीत सकते हैं। वहीं, प्रमुख दानदातओं में शामिल मीडिया टाइकून बैरी डिलर ने भी कहा कि वह बाइडन अभियान के साथ मजबूती से खड़े नहीं हैं। बैरी बाइडन की पार्टी को अब तक 1 लाख डॉलर का चंदा दे चुके हैं।
दानदाताओं के अल्टीमेटम पर बाइडन की टीम ने क्या कहा?
रॉयटर्स समाचार एजेंसी के अनुसार, दानदाताओं के अल्टीमेटम के बाद सोमवार बाइडन के प्रचारकों ने सैकड़ों शीर्ष डेमोक्रेटिक दानदाताओं के साथ बातचीत की। बाइडन की टीम ने वादा किया कि राष्ट्रपति को टाउन हॉल और इंटरव्यू के माध्यम से अधिक दिखाई देंगे ताकि जनता को आश्वस्त किया जा सके। हालांकि बाइडन टीम के आश्वासन के बावजूद दानदाताओं ने सवाल किया कि “क्या राष्ट्रपति एक अभियान और एक और कार्यकाल तक टिक पाएंगे?”
ये भी पढ़ेंः जो बाइडन को राष्ट्रपति चुनाव से पीछे हट जाना चाहिए? क्या कह रहा है अमेरिकी मीडिया
इसी तरह मीडिया समूह एंडेवर के मुख्य कार्यकारी एरी इमानुएल ने भी बाइडन की उम्मीदवारी पर सवाल उठाए। इसके साथ ही डेमोक्रेटिक पार्टी को चंदा देने वालों में पटकथा लेखक डेमन लिंडेलोफ ने भी बुधवार को एक “डेमबार्गो” का प्रस्ताव रखा, जिसमें कहा गया कि बाइडन के अलग होने तक फंडिंग रोक दी जाएगी।
अमेरिकी उद्यमी और समाजसेवी गिदोन स्टीन ने भी कहा कि मैंने जिन प्रमुख दानदाताओं से बात की है, उनमें से लगभग सभी का मानना है कि डोनाल्ड ट्रम्प को हराने के लिए हमें एक नए उम्मीदवार की आवश्यकता है। वहीं, बुधवार को, नेटफ्लिक्स के सह-संस्थापक और डेमोक्रेटिक पार्टी के बड़े दानदाता रीड हेस्टिंग्स ने बाइडन से राष्ट्रपति पद की दौड़ से खुद को बाहर करने का आह्लान किया।
रॉयटर्स और एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, पिछले हफ्ते लगभग 40 शीर्ष दानदाताओं ने बाइडन की टीम से सवाल किया कि क्या बाइडन के चुनाव न लड़ने पर धन वापसी होगी। रिपोर्टों के मुताबिक, बाइडन की टीम के पास बैंक में लगभग 91 मिलियन डॉलर हैं। कुछ दानकर्ताओं ने डिज्नी जैसा ही रास्ता अपनाया है। यानी जब तक डेमोक्रेटिक उम्मीदवार नहीं बदलता, तब तक फंडिंग रोक दी जाए।