रूस के मिसाइल और ड्रोन हमलों से थर्राया यूक्रेन, कीव ने रूसी एंगेल्स सैन्य अड्डा को फिर से बनाया निशाना

रूसी न्यजू चैनल द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें एंगेल्स के एक रिहायशी बिल्डिंग को निशाना बनाते हुए देखा गया है। वीडियो में ड्रोन बल्डिंग के टॉप फ्लोर पर जाकर खिड़कियों से टकरा जाता है।

एडिट
Ukraine shaken by Russian missile and drone attacks Kyiv again targets Russian Engels military base

प्रतिकात्मक फोटो (फोटो- IANS)

मॉस्को: रूस-यूक्रेन के बीच पिछले दो साल से चल रहा युद्ध थमता नजर नहीं आ रहा है। सोमवार को रूस और यूक्रेन ने एक दूसरे पर हमला किया है जिसमें आम नागरिकों को निशाना बनाने का दावा किया गया है। हालांकि दोनों देश इस बात से इनकार करते आ रहे हैं कि वे अपने हमलों में नागरिकों को टारगेट करते हैं।

रूस ने जहां दावा किया है कि यूक्रेन के ड्रोन हमलों के कारण सेराटोव क्षेत्र में कुछ घरों को नुकसान पहुंचा हैं जिसमें एक महिला भी घायल हुई है। रूसी मीडिया द्वारा हमले का एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें एक बड़ी बिल्डिंग पर ड्रोन को टकराते हुए देखा जा सकता है। हालांकि इस वीडियो की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।

उधर यूक्रेन ने भी यह दावा किया है कि सोमवार को रूस ने ड्रोन और मिसाइलों से उस पर हमले किए हैं। यूक्रेन ने यह भी दावा किया है कि रूस ने देश की सबसे बड़ी निजी ऊर्जा कंपनी को भी निशाना बनाया है जिससे कई इलाकों में बिजली और पानी आपुर्ति प्रभावित हुई है।

दोनों देशों ने एक दूसरे के ड्रोन को मार गिराने का भी दावा किया है। रविवार को रूस ने उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन पर हमले किए हैं। इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई है और इसमें 37 लोग घायल हुए हैं।

रात भर रूस ने यूक्रेन पर किया हमला

यूक्रेन की वायुसेना ने रविवार को मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर बताया कि रूस ने यूक्रेन के सीमावर्ती क्षेत्रों चेर्निहिव, सुमी, खार्किव और डोनेट्स्क में रात भर हमले किए हैं।

स्थानीय अधिकारियों ने टेलीग्राम पर बताया कि सुमी के उत्तरी क्षेत्र पर मिसाइल से हमला किया गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 16 लोग घायल हुए हैं। इनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। सोमवार को रूस ने दो लहरों में युक्रेन पर ड्रोन अटैक किया है।

गैस पाइपलाइन हुआ तबाह

इसके अलावा खार्किव क्षेत्र के गवर्नर ओलेह सिनेहुबोव ने जानकारी देते हुए बताया कि रूसी हमलों में 13 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक चार वर्षीय बच्चा भी है। वहीं, खार्किव के मेयर इगोर तेरेखोव ने कहा है कि रूसी हमलों के कारण शहर की एक गैस पाइपलाइन भी तबाह हो गई है।

इसके अलावा 10 घरों को भी नुकसान पहुंचा है। इनमें से दो घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं।

रूस के आठ ड्रोन को यूक्रेन ने मार गिराया है

यूक्रेनी वायु सेना ने एक बयान में कहा कि रूस ने नौ हमलावर ड्रोन को लॉन्च किया था। इनमें से आठ ड्रोन को यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली ने मायकोलाइव क्षेत्र में मार गिराया गया है। हालांकि, यूक्रेन ने यह नहीं बताया है कि इनमें से कितनी मिसाइलों को मार गिराया है।

खेरसॉन के सैन्य प्रशासन के प्रमुख रोमन मरोचको के अनुसार, खेरसॉन के दक्षिणी क्षेत्र में रूसी हमले रविवार दिनभर जारी रहे। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

सोमवार को भी रूस ने किया हमला

यूक्रेन के मध्य कीव में सोमवार की सुबह विस्फोटों की आवाजे सुनाई दी है। यूक्रेन की सेना ने पहले ही इस तरह के हमले की चेतावनी दी थी। दावा है कि रूस ने ड्रोन और मिसाइल दोनों से यूक्रेन पर हमला किया है।

यूक्रेनी वायु सेना ने बताया कि रूस ने 11 टीयू-95 रणनीतिक बमवर्षक तैनात किए थे और कई मिसाइलें लॉन्च की थीं जिससे यूक्रेनी राजधानी के बाहर वायु रक्षा प्रणालियों को नुकसान पहुंचा था।

पानी और बिजली सेवा रही प्रभावित

कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा है कि इन हमलों के कारण शहर के कुछ हिस्सों में बिजली और पानी सेवा पर असर पड़ा है। दावा है कि रूस ने यूक्रेन की सबसे बड़ी निजी ऊर्जा कंपनी डीटीईके को निशाना बनाया है जिससे कई इलाकों में बिजली की कटौती देखी गई है।

राष्ट्रपति जेलेंस्की के चीफ ऑफ स्टाफ एंड्री यरमक ने कहा कि रूस द्वारा यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को नष्ट करने की कोशिश की गई है।

अमेरिका ने पहली ही दी थी चेतावनी

हमलों का जवाब देते हुए यूक्रेन ने रूस पर लंबी दूरी के ड्रोन हमले को और भी तेज कर दिया है। यूक्रेन की सेना ने कहा है कि कीव पहुंचने से पहले ही उन लोगों ने 10 रूसी ड्रोन को मार गिराया है।

इससे पहले अमेरिकी दूतावास ने इस तरह के हमले की चेतावनी दी थी। अमेरिका ने कहा था कि शनिवार को मनाए जाने वाले यूक्रेनी स्वतंत्रता दिवस पर रूस हमला कर सकता है।

रूस ने यूक्रेन ड्रोन हमले को किया नाकामयाब

रूस ने दावा किया है कि सोमवार को यूक्रेन ने सेराटोव क्षेत्र पर ड्रोन से हमला किया है। दावा है कि ये हमले रिहायशी इलाकों में किए गए हैं।

यूक्रेन हमले के कारण सेराटोव क्षेत्र के स्थानीय हवाई अड्डे पर कुछ समय के लिए विमानों के उड़ने पर रोक लगा दी गई थी जिसे बाद में हटा दिया गया था। हमले में कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है लेकिन किसी की जान जाने की खबर नहीं है।

9 यूक्रेनी ड्रोन रूस ने किया नष्ट

मलबे को हटाते समय एक महिला के घायल होने की खबर है जिसकी हालत काफी नाजुक है और उसका इलाज किया जा रहा है। एक बयान में रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सेराटोव क्षेत्र में नौ ड्रोन नष्ट कर दिए गए हैं जो यूक्रेनी सीमा से लगभग 900 किलोमीटर की दूरी पर थे।

यूक्रेन पहले भी रूस के सेराटोव क्षेत्र को निशाना बना चुका है खासकर एंगेल्स सैन्य अड्डा को जो एक रणनीतिक स्थल है। जब से यह युद्ध शुरू हुआ है तब से यूक्रेन ने एंगेल्स सैन्य अड्डा को कई बार निशाना बना चुका है।

रूसी न्यजू चैनल द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें एंगेल्स के एक रिहायशी बिल्डिंग को निशाना बनाते हुए देखा गया है। वीडियो में ड्रोन बल्डिंग के टॉप फ्लोर पर जाकर खिड़कियों से टकरा जाता है।

हालांकि रूस और यूक्रेन दोनों ही देश नागरिकों को निशाना बनाने से इनकार करते हैं। लेकिन इसके बावजूद ये दोनों देश एक दूसरे पर नागिरकों को निशाना बनाने का आरोप भी लगाते आ रहे हैं।

समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article