पीएम नरेंद्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात पर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने क्या कहा है?

नरेंद्र मोदी दो दिनों के रूस दौरे पर हैं। इस दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से उनकी गर्मजोशी से हुई मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर घूम रही हैं। वहीं, यूक्रेनी राष्ट्रपति ने इस मुलाकात पर निराशा जताई है।

एडिट
What has Ukrainian President Zelensky said on the meeting between PM Narendra Modi and Vladimir Putin?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के रूस दौरे पर हैं (फोटो- एक्स)

कीव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने निराशा जताई है। जेलेंस्की ने मंगलवार को कहा कि यह 'भारी निराशा' वाली है। जेलेंस्की ने इसे 'शांति प्रयासों के लिए विनाशकारी झटका' भी कहा।

जेलेंस्की ने पीएम मोदी की पुतिन से मुलाकात को लेकर एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता को ऐसे दिन मॉस्को में दुनिया के सबसे खूनी अपराधी को गले लगाते देखना एक बड़ी निराशा और शांति प्रयासों को लेकर विनाशकारी झटका है।'

जेलेंस्की की यह टिप्पणी सोमवार को यूक्रेन के पांच शहरों पर रूस के मिसाइल हमले के बाद आई है। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक इन हमलों में कम से कम 31 लोग मारे गए और देश का सबसे बड़ा बच्चों का अस्पताल और अन्य इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं।

अस्पताल पर हमले से रूस का इनकार

राजधानी कीव में बच्चों के अस्पताल पर हमले के बारे में बोलते हुए जेलेंस्की ने कहा, 'रूस के क्रूर मिसाइल हमले की वजह से यूक्रेन में आज 37 लोग मारे गए, जिनमें से तीन बच्चे थे। 13 बच्चों सहित 170 घायल हो गए। एक रूसी मिसाइल ने यूक्रेन में बच्चों के सबसे बड़े अस्पताल पर हमला किया, जिसमें युवा कैंसर रोगी भी निशाना बनाए गए। कई लोग मलबे के नीचे दब गए।'

हालांकि, रूस ने अपनी ओर से जेलेंस्की के आरोपों से इनकार किया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव के हवाले से कहा, 'मैं इस बात पर जोर दे कर कहता हूं कि हम नागरिक ठिकानों पर हमले नहीं करते हैं।' हालांकि, यूक्रेनी सिक्यूरिटी सर्विस ने कहा है कि उसे रूसी Kh-101 कैलिबर मिसाइल के टुकड़े मिले हैं, जिससे अस्पताल पर हमला किया था।

दो दिनों के दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी दो दिनों के रूस दौरे पर हैं। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने मंगलवार को भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए रूस को भारत का सबसे 'भरोसेमंद दोस्त' बताया। उन्होंने दोनों देशों के बीच साझेदारी की दिशा में काम करने के लिए अपने पुतिन की भी सराहना की।

इससे पहले सोमवार को दोनों नेताओं ने एक अनौपचारिक बैठक की थी जिसमें पीएम मोदी ने कई मुद्दे उठाए। सूत्रों के मुताबिक दोनों नेता मंगलवार को 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भी कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे। इसमें भारतीय पक्ष रूस के सामने यह बात रखेगा कि 'युद्ध से कोई समाधान नहीं खोजा जा सकता।'

गौरतलब है कि राष्ट्रपति पुतिन ने सोमवार शाम पीएम मोदी के लिए एक निजी रात्रिभोज का भी आयोजन किया। पीएम मोदी ने बाद में मंगलवार को रूस के क्रेमलिन में अज्ञात सैनिक की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित किया और मॉस्को में प्रदर्शनी स्थल पर रोसाटॉम मंडप का भी दौरा किया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article