ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित अस्पताल के दो नर्सों को उनका वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, इस वीडियो में वे इजरायली मरीजों के खिलाफ नफरती बयानबाजी करते हुए नजर आईं। नर्सों को इजरायली मरीजों का इलाज करने से इनकार करते हुए और उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए सुना गया, जिसके बाद मामला पुलिस जांच के दायरे में आ गया है। यह वीडियो टिकटॉक पर सामने आया और तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

दो नर्स को किया गया सस्पेंड 

न्यू साउथ वेल्स (NSW) के अधिकारियों के अनुसार, दोनों आरोपी कर्मचारी सिडनी के एक अस्पताल में कार्यरत थे। वहीं, बाद में दो नर्सों को बुधवार को सस्‍पेंड कर दिया गया। हेल्‍थ मिनिस्‍टर पार्क ने कहा कि वे फिर कभी स्‍टेट हेल्‍थ डिपार्टमेंट के लिए काम नहीं करेंगी। पार्क ने इन नर्सो पर टिप्‍पणी करते हुए उन्‍हें नीच, घृणित और विक्षिप्त बताया है। ऑस्ट्रेलिया में एक यहूदी संगठन के अधिकारी एलेक्स रिव्चिन ने जोर देकर कहा कि सिडनी के यहूदी समुदाय के प्रति ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल प्रैक्टिशनर के बीच नफरत और अतिवाद बढ़ रहा है।

नर्स के दावे से देशभर में सनसनी

बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया में बड़ी तादाद में अन्‍य देशों के लोग रहते हैं। लेकिन बीते कुछ महीनों में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिससे इस भावना को चोट पहुंची है। दरअसल, इजरायल-हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया में यहूदी विरोधी भावनाएं काफी बढ़ी हैं। अब न्‍यू साउथ वेल्‍स स्‍टेट में फिर से ऐसा ही मामला समाने आया है। एक अस्‍पताल में तैनात नर्स ने दावा किया है कि उसने इजरायली नागरिकों की हत्‍या की है। नर्स के दावे से देशभर में सनसनी फैल गई है। न्‍यू साउथ वेल्‍स के हेल्‍थ डिपार्टमेंट ने नर्स के दावे की जांच करने की बात कही है। साथ ही संबंधित हॉस्पिटल में मरीजों का रिकॉर्ड भी चेक किया जाएगा।

न्यू साउथ वेल्स स्‍टेट के स्वास्थ्य मंत्री रयान पार्क ने बताया कि साल 2023 में इजराइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से सिडनी में यहूदी विरोधी अपराधों पर खास तौर से निपटने के लिए पुलिस स्‍ट्राइक फोर्स का गठन किया गया है। यह टीम हेट स्‍पीच कानून का उल्‍लंघन सहित ऑनलाइन वीडियो के चलते हुए अपराधों की जांच करती है। बता दें कि सिडनी और मेलबर्न में 85 फीसद यहूदी रहते हैं।

स्वास्थ्य मंत्री और प्रधानमंत्री की कड़ी प्रतिक्रिया

न्यू साउथ वेल्स के स्वास्थ्य मंत्री रयान पार्क ने कहा कि इस घटना की पूरी जांच की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी मरीज को कोई नुकसान न हुआ हो। उन्होंने कहा, "इन दोनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वे दोबारा NSW के स्वास्थ्य विभाग में काम न करें।"