अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स शहर में ट्रक ने भीड़ को रौंदा, 10 लोगों की मौत और 30 से अधिक घायल

न्यू ऑरलियन्स शहर की मेयर लाटोया कैन्ट्रेल ने प्रतिष्ठित बॉर्बन स्ट्रीट पर तड़के हुए हमले को आतंकवादी हमला बताया।

एडिट
Trunk crushes crowd in New Orleans city of America, 10 people died and more than 30 injured

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- IANS)

वाशिंगटन: नए साल के पहले दिन पर अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स शहर में एक ट्रक के भीड़ में घुसने से 10 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 30 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं।

यह घटना न्यू ऑरलियन्स की मशहूर कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट पर हुआ है जहां बहुत लोग मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरक्षा अधिकारियों ने हमलावर को मार गिराया है।

स्थानीय अधिकारियों ने इस हादसे को एक 'आतंकी हमला' बताया है। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि यह घटना जानबूझकर की गई थी। हमलावर ने पहले ट्रक से भीड़ को रौंदा और फिर वहां गोलीबारी की। अधिकारियों को घटनास्थल से 'इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस' (IEDs) भी मिली हैं।

इस हमले में 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं

अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस में नए साल का जश्न मना रहे लोगों की भीड़ पर "आतंकवादी हमला" हुआ। अधिकारियों ने बताया कि "नरसंहार पर आमादा" हमलावर ने भीड़ की ओर अपना वाहन मोड़ दिया और लोगों को रौंदते हुए निकल गया। शहर की मेयर लाटोया कैन्ट्रेल ने प्रतिष्ठित बॉर्बन स्ट्रीट पर तड़के हुए हमले को "आतंकवादी हमला" बताया।

पुलिस प्रमुख ऐनी किर्कपैट्रिक ने कहा कि हमलावर हमले को अंजाम देने के लिए नरसंहार करने पर आमादा था। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी की पहचान नहीं हो पाई है। उसने अपने सफेद पिकअप ट्रक को भीड़ में घुसा दिया, बाहर निकला और पुलिस पर गोली चला दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे मार गिराया। दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।

रिपोर्टों में कहा गया है कि पास ही एक देसी बम भी पाया गया है। संघीय जांच ब्यूरो ने जांच का जिम्मा संभाल लिया है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि वहां कोई अन्य बम तो नहीं है।

कथित तौर पर पुलिस ने कुछ संदिग्ध पैकेटों को नष्ट कर दिया। यह हमला शुगर बाउल के आयोजन से कुछ घंटे पहले हुआ। बता दें कि शुगर बाउल एक वार्षिक कॉलेज फुटबॉल खेल है, जिसमें नए साल के दिन भारी भीड़ और बड़ी संख्या में टेलीविजन दर्शक जुटते हैं।

बॉर्बन स्ट्रीट पर बड़े पैमाने पर मनाया जाता है नए साल का जश्न

बॉर्बन स्ट्रीट अमेरिका के उन स्थानों में से एक है, जहां बड़े पैमाने पर नववर्ष समारोह आयोजित किए जाते हैं और यह वार्षिक मार्डी ग्रास परेड के लिए प्रसिद्ध है। यह आतंकवादी हमला राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन के अंतिम दिनों में और नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पदभार ग्रहण करने से तीन सप्ताह पहले हुआ है।

व्हाइट हाउस ने कहा कि एफबीआई और होमलैंड सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बाइडन को घटना की जानकारी दी है। राष्ट्रपति इस समय विलमिंगटन में हैं और सप्ताहांत के लिए कैंप डेविड जा रहे हैं। उन्होंने मेयर कैंट्रेल को फोन करके पूर्ण संघीय समर्थन आश्वासन दिया है।

(समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article