जर्मनी में फ्रिड्रिख मर्त्ज के जीतने पर क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप?

जर्मनी के चुनावी नतीजों में फ्रिड्रिख मर्त्ज के नेतृत्व में सीएसयू/सीडीयू को जीत मिली है। मर्त्ज का चांसलर बनना लगभग तय माना जा रहा है। उनकी जीत पर अमेरिकी राष्ट्रपति समेत कई नेताओं ने बधाई दी है।

Trump Congratulated Friedrich Merz, germany election result

Trump Congratulated Friedrich Merz Photograph: (bole bharat desk)

जर्मनी के चुनावी नतीजों में कंजर्वेटिव गठबंधन को मिली जीत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है। ट्रंप ने इन नतीजों की तारीफ की है। ट्रंप ने कहा कि जर्मन लोगों ने कॉमन सेंस की कमी वाली नीतियों को खारिज कर दिया है। कंजर्वेटिव गठबंधन को फ्रिड्रिख मर्त्ज के नेतृत्व में जीत मिली है। वह जर्मनी के अगले चांसलर बनने वाले हैं। 

ट्रंप ने आगे कहा कि यह जर्मनी और अमेरिका के लिए "महान दिन" है और आगे अधिक जीत की भविष्यवाणी की है। रविवार को आए चुनावी नतीजों में जर्मनी की राजनीति में बदलाव का संकेत दिया है। इन चुनावों में जर्मनी की धुर-दक्षिणपंथी पार्टी अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी यानी एएफडी को रिकॉर्ड बढ़त मिली है। पार्टी ने चुनावों में दूसरा स्थान हासिल किया है। 

ट्रुथ पर दी बधाई

ट्रंप ने जर्मनी के नतीजों पर अपने सोशल प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर विचार व्यक्त किए हैं। ट्रंप ने लिखा " ऐसा लगता है कि जर्मनी ने बड़ा और बहुप्रतीक्षित चुनाव जीत लिया है। संयुक्त राज्य अमेरिका की तरह जर्मनी के लोग भी बिना किसी कॉमन सेंस के एजेंजे से थक गए हैं खासकर ऊर्जा और आप्रवासन पर जो कि कई सालों से चला आ रहा है। "

https://truthsocial.com/@realDonaldTrump/posts/114054706390970120

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी मर्त्ज और गठबंधन को शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही जर्मनी की नई सरकार के साथ द्विपक्षीय रिश्तों में मजबूती लाने की भी बात की है। नेतन्याहू ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखते हुए शुभकामनाएं दी। 

जर्मनी में दो पार्टियों का क्रिश्चियन सोशल यूनियन इन बवेरिया (सीएसयू) और क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) का गठबंधन हुआ था। दोनों पार्टियों ने  मिलकर 28.52 प्रतिशत मत प्राप्त किया। दोनों ही पार्टियां दक्षिणपंथी विचारधारा वाली मानी जाती हैं। 

वहीं, चांसलर ओलाफ शोल्ज की पार्टी सोशल डेमोक्रेटिक यानी एसपीडी ने अब तक का सबसे खराब परफॉर्मेंस किया है। उसे 16.41 फीसदी वोट ही मिला है। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article