जर्मनी के चुनावी नतीजों में कंजर्वेटिव गठबंधन को मिली जीत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है। ट्रंप ने इन नतीजों की तारीफ की है। ट्रंप ने कहा कि जर्मन लोगों ने कॉमन सेंस की कमी वाली नीतियों को खारिज कर दिया है। कंजर्वेटिव गठबंधन को फ्रिड्रिख मर्त्ज के नेतृत्व में जीत मिली है। वह जर्मनी के अगले चांसलर बनने वाले हैं।
ट्रंप ने आगे कहा कि यह जर्मनी और अमेरिका के लिए "महान दिन" है और आगे अधिक जीत की भविष्यवाणी की है। रविवार को आए चुनावी नतीजों में जर्मनी की राजनीति में बदलाव का संकेत दिया है। इन चुनावों में जर्मनी की धुर-दक्षिणपंथी पार्टी अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी यानी एएफडी को रिकॉर्ड बढ़त मिली है। पार्टी ने चुनावों में दूसरा स्थान हासिल किया है।
ट्रुथ पर दी बधाई
ट्रंप ने जर्मनी के नतीजों पर अपने सोशल प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर विचार व्यक्त किए हैं। ट्रंप ने लिखा " ऐसा लगता है कि जर्मनी ने बड़ा और बहुप्रतीक्षित चुनाव जीत लिया है। संयुक्त राज्य अमेरिका की तरह जर्मनी के लोग भी बिना किसी कॉमन सेंस के एजेंजे से थक गए हैं खासकर ऊर्जा और आप्रवासन पर जो कि कई सालों से चला आ रहा है। "
https://truthsocial.com/@realDonaldTrump/posts/114054706390970120
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी मर्त्ज और गठबंधन को शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही जर्मनी की नई सरकार के साथ द्विपक्षीय रिश्तों में मजबूती लाने की भी बात की है। नेतन्याहू ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखते हुए शुभकामनाएं दी।
Congratulations to @_FriedrichMerz and @CDU/@CSU on their clear election victory today. Looking forward to working closely with your upcoming government to further strengthen the partnership between our two countries.
— Benjamin Netanyahu - בנימין נתניהו (@netanyahu) February 23, 2025
जर्मनी में दो पार्टियों का क्रिश्चियन सोशल यूनियन इन बवेरिया (सीएसयू) और क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) का गठबंधन हुआ था। दोनों पार्टियों ने मिलकर 28.52 प्रतिशत मत प्राप्त किया। दोनों ही पार्टियां दक्षिणपंथी विचारधारा वाली मानी जाती हैं।
वहीं, चांसलर ओलाफ शोल्ज की पार्टी सोशल डेमोक्रेटिक यानी एसपीडी ने अब तक का सबसे खराब परफॉर्मेंस किया है। उसे 16.41 फीसदी वोट ही मिला है।