मैड्रिड: स्पेन के शहर बार्सिलोना में हजारों की तादात में प्रदर्शनकारियों ने मार्च निकाला है। पुलिस का कहना है कि शनिवार को लगभग 2800 प्रदर्शनकारियों ने मार्च में हिस्सा लिया है जो शहर में बढ़ रहे पर्यटकों की संख्या को लेकर विरोध कर रहें हैं।
प्रदर्शनकारी अपने हाथ में बैनर लिए हुए नारेबाजी कर रहे थे। वे लोग एक नए आर्थिक मॉडल की मांग कर रहे हैं जिससे शहर में बढ़ रहे टूरिज्म को कंट्रोल किया जा सके।
मार्च में हिस्सा लेने वाले लोगों का कहना था कि वे पर्यटन या फिर पर्यटक के खिलाफ नहीं है बल्कि अधिक टूरिज्म के कारण स्थानियों को शहर में रहने में दिक्कत हो रही है। बता दें कि यूरोप में फ्रांस के बाद स्पेन का नाम आता है जहां पर हर साल रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक आते हैं।
प्रदर्शनकारियों का क्या कहना है
मार्च में शामिल होने वाले प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जिस तरीके से यहां पर पर्यटकों की संख्या दिन पर दिन बढ़ रही है इससे बार्सिलोना में घरों की कीमतों में भारी इजाफा देखा गया है।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, पिछले एक दशक में घरों की कीमतों में 68 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। शहर में घरों की कीमतें बढ़ने के कारण किराए के मकान भी इससे प्रभावित हो रहे हैं। इससे शहर में किराए पर रहने वाले लोगो को भारी रेंट चुकाना पड़ रहा है जिससे उन्हें काफी दिक्कतें हो रही हैं।
प्रॉपर्टी वेबसाइट आइडियलिस्टा के मुताबिक, बार्सिलोना और मैड्रिड जैसे पर्यटन शहरों में किराए के घरों में पिछले वर्ष की तुलना में इस साल जून में 18 फीसदी का इजाफा हुआ है।
प्रदर्शनकारियों का यह भी कहना है कि इसके अलावा शहर की पुरानी दुकानों को बंद किया जा रहा है ताकि नए और बड़े स्टोर खोला जाए। इस तरह से पुरानी दुकानों के बंद हो जाने के कारण स्थानियों को उनके जरूरत के सामान पाने में काफी मुसिबत हो रही है। वे इसके लिए भी विरोध कर रहे हैं।
प्रशासन ने उठाया था यह कदम
शहर में बड़े पैमाने पर पर्यटन के नकारात्मक प्रभावों से निपटने के लिए सोशलिस्ट जैम कोलबोनी के नेतृत्व में नगर परिषद ने 10 दिन पहले एक बैन का भी ऐलान किया था। नगर परिषद ने साल 2028 तक पर्यटकों के लिए अपार्टमेंट को किराये पर देने के लिए प्रतिबंध लगा दिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा घर स्थानियों के लिए उपलब्ध हो सके।
प्रशासन के इस कदम को लेकर काफी विरोध भी हो रहा है। पर्यटक अपार्टमेंट्स से जुड़े एक संघ ने इस प्रतिबंध का विरोध किया है और तर्क दिया है कि इससे केवल काला बाजारी ही बढ़ेगा। स्थानियों का यह मानना है कि प्रशासन द्वारा किया गया बैन काफी नहीं है और इस मुद्दे पर कुछ और ठोस कदम उठाना बहुत जरूरी है।
2023 में स्पेन में आए थे 85 मिलियन विदेशी पर्यटक
स्पेन फ्रांस के बाद दूसरा ऐसा देश हैं जहां सबसे अधिक पर्यटक आते हैं। साल 2023 में स्पेन में 85 मिलियन (8.5 करोड़) विदेशी पर्यटक आए थे जो 2022 की तुलना में 18.7 फीसदी अधिक है।
स्पेन में जिस जगहों पर ज्यादा पर्यटक आते हैं उन में कैटेलोनिया, बेलिएरिक द्वीप समूह और कैनरी द्वीप समूह शामिल हैं। इन सभी क्षेत्रों में कैटेलोनिया में सबसे ज्यादा सैलानी आए थे। पिछले साल ला सग्रादा फमिलिया जैसे प्रसिद्ध स्थलों वाले बार्सिलोना में 12 मिलियन (1.2 करोड़) से अधिक पर्यटक आए थे।
जारी हुआ था ड्रेस कोड और धूम्रपान पर लगा था बैन
साल 2022 में स्पेन के मैलोरका के बेलिएरिक द्वीप ने बार और रेस्तरां के लिए एक ड्रेस कोड जारी किया था। प्रशासन ने बार और रेस्तरां में बिना पट्टियों वाले टैंक टॉप, स्विमवीयर, फुटबॉल किट और रास्ते में विक्रेताओं से खरीदी जाने वाली सोने की चैन और अंधेरे में चमकने वाली टोपी जैसे अन्य सामान पर बैन लगा दिया था।
यही नहीं साल 2022 में बार्सिलोना में शुरू की गई समान नीतियों के बाद कई बीचों पर धूम्रपान को भी प्रतिबंध कर दिगा गया था। प्रशासन ने यह कदम शहर की छवि को साफ करने और स्थानीय लोगों को खुश करने के लिए उठाया था।