बैंकॉक: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के पास एक बाजार में सोमवार को एक शख्स द्वारा की गई गोलीबारी में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई। हमलावर ने फायरिंग में चार सुरक्षा गार्ड को मार दिया। इसके बाद उसने कथित तौर पर खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली। स्थानीय रिपोर्टों में बताया गया है कि यह घटना शहर के चतुचक जिले के ओर टोर कोर बाजार में हुई।
रिपोर्टों के अनुसार गोलीबारी के बाद संदिग्ध ने आत्महत्या कर ली। पुलिस उसकी पहचान करने की कोशिश में लगी है। साथ ही सामूहिक गोलीबार के इस मामले के थाईलैंड और कंबोडिया के बीच हाल में सीमा संघर्षों से कथित संभावित कनेक्शन की भी जांच की जा रही है।
सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में हमलावर बंदूक लेकर घूमता नजर आ रहा है। एक अन्य कथित वीडियो में बैंकॉक में गोलीबारी की घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी का माहौल देखा जा सकता है। हालांकि, अभी इन वीडियो की पुष्टि नहीं हो सकी है।
A gunman opened fire at Bangkok’s Or To Ko market on Monday, killing 5 people—4 security guards and a woman—before taking his own life, police said. The market is known for selling local produce. Authorities confirmed the total death toll stands at six. pic.twitter.com/ahfMdddoFc
— BigBreakingWire (@BigBreakingWire) July 28, 2025
समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार बैंकॉक के बैंग सू जिले के उप पुलिस प्रमुख वोरापत सुकथाई ने बताया, 'पुलिस अभी इस घटना के मकसद की जांच कर रही है। अभी तक यह सामूहिक गोलीबारी की घटना प्रतीत हो रही है।'