बैंकॉक: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के पास एक बाजार में सोमवार को एक शख्स द्वारा की गई गोलीबारी में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई। हमलावर ने फायरिंग में चार सुरक्षा गार्ड को मार दिया। इसके बाद उसने कथित तौर पर खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली। स्थानीय रिपोर्टों में बताया गया है कि यह घटना शहर के चतुचक जिले के ओर टोर कोर बाजार में हुई।

रिपोर्टों के अनुसार गोलीबारी के बाद संदिग्ध ने आत्महत्या कर ली। पुलिस उसकी पहचान करने की कोशिश में लगी है। साथ ही सामूहिक गोलीबार के इस मामले के थाईलैंड और कंबोडिया के बीच हाल में सीमा संघर्षों से कथित संभावित कनेक्शन की भी जांच की जा रही है।

सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में हमलावर बंदूक लेकर घूमता नजर आ रहा है। एक अन्य कथित वीडियो में बैंकॉक में गोलीबारी की घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी का माहौल देखा जा सकता है। हालांकि, अभी इन वीडियो की पुष्टि नहीं हो सकी है।

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार बैंकॉक के बैंग सू जिले के उप पुलिस प्रमुख वोरापत सुकथाई ने बताया, 'पुलिस अभी इस घटना के मकसद की जांच कर रही है। अभी तक यह सामूहिक गोलीबारी की घटना प्रतीत हो रही है।'