टैरिफ वॉर से अमेरिकी शेयर मार्केट में तबाही, बेपरवाह ट्रंप बोले- थोड़ा दर्द तो सहना पड़ेगा

बीजिंग द्वारा जवाबी टैरिफ लगाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रुथ सोशल पर एक और पोस्ट में लिखा, 'चीन ने गलत खेल खेला, वे घबरा गए- एक ऐसी चीज जो वे बर्दाश्त नहीं कर सकते।'

Donald Trump1

Donald Trump Photograph: (IANS)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ वॉर के कारण अपने देश के शेयर मार्केट में आए भूचाल को नजरअंदाज कर दिया है। उन्होंने ट्रेड के मुद्दे पर अपने आक्रामक रुख का बचाव किया है। ट्रंप ने दावा किया है कि उनकी नीतियों से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।

ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर किए एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा, 'बड़े बिजनेस टैरिफ के बारे में चिंतित नहीं हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि वे यहां बने रहेंगे, लेकिन उनका ध्यान बिग ब्यूटीफुल डील पर है, जो हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा। यह बहुत महत्वपूर्ण है और इसकी प्रक्रिया अभी चल रही है।'

'यह अमीर बनने का एक बढ़िया समय

बढ़ते ट्रेड वॉर और वैश्विक मंदी की आशंकाओं से निवेशकों का भरोसा डगमगा गया है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा, 'यह अमीर बनने का एक बढ़िया समय है', और इस बात पर जोर दिया कि यह आर्थिक दर्द व्यापार असंतुलन को ठीक करने के लिए एक आवश्यक प्रक्रिया का हिस्सा है। सर्जरी से इसकी तुलना करते हुए, उन्होंने सुझाव दिया कि अस्थायी असुविधा से दीर्घकालिक लाभ मिलेगा।

बीजिंग द्वारा जवाबी टैरिफ लगाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रुथ सोशल पर एक और पोस्ट में लिखा, 'चीन ने गलत खेल खेला, वे घबरा गए- एक ऐसी चीज जो वे बर्दाश्त नहीं कर सकते।' उन्होंने अन्य देशों के साथ ट्रेड एग्रीमेंट करने का भी संकेत दिया। उन्होंने कहा, 'अगर वियतनाम को अमेरिका के साथ समझौता करने का मौका मिलता है तो वह हमारे आयात पर अपने टैरिफ को शून्य तक कम करने को तैयार है।'

मार्केट की गिरावट पर क्या बोले ट्रंप?

शुक्रवार को अमेरिकी मार्केट की गिरावट पर ट्रंप ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। ट्रंप ने इस बारे में कहा, 'थोड़ा दर्द तो सहना पड़ेगा'। उन्होंने यह भी लिखा, 'सिर्फ कमजोर लोग ही असफल होंगे!' उन्होंने कहा कि यह दर्द अस्थायी है। उनकी रणनीति बहुत अच्छी है। ट्रंप का कहना है कि यह नुकसान आगे चलकर फायदेमंद साबित होगा। बाजार में इस गिरावट से निवेशकों को काफी नुकसान हुआ है। निवेशकों को डर है कि इससे दुनिया में मंदी आ सकती है। अमेरिका में नौकरियों की अच्छी खबर के बावजूद, वॉल स्ट्रीट और यूरोप में डर के कारण लोग शेयर बेचने लगे हैं। निवेशकों को लग रहा है कि अब आर्थिक संकट आ सकता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article