बलूचिस्तान में आत्मघाती कार बम हमलावर ने स्कूल बस पर किया हमला, 4 बच्चों की मौत; 38 घायल

दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में एक सुसाइड बॉम्बर कार ने सुबह के समय एक स्कूल बस को टक्कर मार दी और इसी के बाद बस में विस्फोट हुआ और इस नापाक हरकत के शिकार मासूम बच्चे हो गए और चार बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।  

balochistan suicide car bomb,suicide blast balochistan,school bus car suicide bomb,balochistan suicide bomb attack,balochistan suicide bomb blast,school bus khuzdar blast

बलूचिस्तान में बम विस्फोट Photograph: (आईएएनएस )

कराची: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार को बड़ा हादसा सामने आया है।  रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलूचिस्तान प्रांत में सुबह एक स्कूल बस ब्लास्ट की चपेट में आ गई, इस हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई और 38 बच्चे घायल हो गए हैं। पाकिस्तान के डॉन अखबार ने खुजदार के डिप्टी कमिश्नर यासिर इकबाल दश्ती के हवाले से बताया कि यह विस्फोट खुजदार जिले में हुआ।  बस को तब टारगेट किया गया जब वो जीरो प्वाइंट के पास थी।  दशती ने कहा कि विस्फोट में चार बच्चों की मौत हो गई है और घायलों के शवों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है।  

बताया जा रहा है कि दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में एक सुसाइड बॉम्बर कार ने सुबह के समय एक स्कूल बस को टक्कर मार दी और इसी के बाद बस में विस्फोट हुआ और इस नापाक हरकत के शिकार मासूम बच्चे हो गए और चार बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।  इस हमले के बाद अभी तक किसी भी ग्रुप ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन संदेह बलूच अलगाववादियों पर जताया जा रहा है जो अक्सर क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नागरिकों को निशाना बनाते हैं। 

एक हफ्ते में दूसरी बार हुआ धमका

इससे पहले रविवार को भी प्रांत में धमाके की खबर थी।  रविवार को बलूचिस्तान प्रांत में एक बाजार के पास बम विस्फोट में 4 लोगों की मौत हो गई है और 20 अन्य घायल हुए। विस्फोट रविवार को बलूचिस्तान के किला अब्दुल्ला जिले में जब्बार मार्केट के पास हुआ, जिससे कई इमारत को भारी नुकसान पहुंचा और दहशत फैल गई। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के अनुसार, विस्फोट के बाद कई दुकानें ढह गईं और कई प्रतिष्ठानों में आग लग गई।विस्फोट के बाद अज्ञात हमलावरों और एफसी कर्मियों के बीच गोलीबारी भी हुई। घमाके के बाद अधिकारियों ने इलाके को सील कर दिया है।

अशांत है बलूचिस्तान प्रांत

बलूचिस्तान लगभग 2 दशकों से अशांति का सामना कर रहा है और स्थानीय जातीय बलूच समूहों और पार्टियों का आरोप है कि पाकिस्तान सरकार प्रांत की खनिज संपदा का दोहन कर रही है। हाल ही में बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के निशाना बनाते हुए कई घातक हमले किए हैं। 

 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article