मैड्रिड: यूरोपीय संसद के सदस्य और स्पेन की दक्षिणपंथी पार्टी VOX से ताल्लुक रखने वाले जॉर्गे मार्टिन ने इजराइल के उस दावे को दोहराया है जिसमें कहा गया था इजराइल पर 7 अक्टूबर, 2023 को किए गए हमास के हमले में शामिल कम के कम 12 सदस्य संयुक्त राष्ट्र से जुड़े थे। मार्टिन ने यूरोपीय संसद में कहा कि ये सभी फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (UNRWA) से जुड़े थे।
जॉर्गे मार्टिन ने कहा कि UNRWA के ये कर्मचारी बच्चों की हत्या से लेकर महिलाओं के साथ रेप जैसे अपराधों में शामिल रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि UNRWA के तहत रोजगार पाए पुरुषों में 23 प्रतिशत के संबंध हमास से थे। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति को देखते हुए उनकी मांग है कि UNRWA को खत्म कर देना चाहिए और लोगों की मदद के लिए किसी अन्य तरह के संस्थान की स्थापना की ओर देखना चाहिए।
At least 12 UNRWA employees participated in the terrorist attack of Hamas against Israel on October 7th,
— Visegrád 24 (@visegrad24) March 18, 2025
says Spanish VOX MEP @jm_frias. pic.twitter.com/qtlWhOZg2u
इजराइल ने पिछले साल किया था दावा
इससे पहले पिछले साल की शुरुआत में इजराइल ने भी कहा था कि UNRWA के कम से कम 12 कर्मचारी उस दल का हिस्सा थे, जिसने हमास के नेतृत्व में उस पर हमला किया था। इसी हमले के बाद इजराइल और गाजा के बीच जंग शुरू हुई थी। इजराइल ने तब ये भी कहा था कि UNRWA के सैकड़ों कर्मचारी आतंकी संगठनों के साथ जुड़े हैं।
पिछले साल मार्च में इजराइल ने अपने आरोपों को और तेज करते हुए दावा किया था UNRWA के 450 से ज़्यादा कर्मचारी गाजा के आतंकवादी समूहों में बतौर सैन्य कार्यकर्ता थे। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार UNRWA अपने संचालन क्षेत्र में 32,000 लोगों को रोजगार देता है, जिनमें से 13,000 गाजा में हैं।
UNRWA के 9 कर्मचारियों पर हुई थी कार्रवाई
इजराइल के आरोपों के बाद संयुक्त राष्ट्र ने मामले की जांच शुरू की थी। इसके बाद पिछले साल अगस्त में संयुक्त राष्ट्र ने कहा था कि UNRWA के 9 कर्मचारी 7 अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर हमास के हमले में शामिल हो सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र ने ये भी बताया था कि इन सभी को नौकरी से निकाल दिया गया है।
संयुक्त राष्ट्र की ओर से कहा गया था, '9 लोगों के लिए मिले सबूत यह निष्कर्ष निकालने के लिए पर्याप्त थे कि वे 7 अक्टूबर के हमलों में शामिल हो सकते हैं।'
संयुक्त राष्ट्र की ओर से उप प्रवक्ता फरहान हक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑफिस ऑफ इंटरनल ओवरसाइट सर्विसेज के निष्कर्षों का जिक्र करते हुए कहा था कि हमलों में UNRWA के 19 कर्मचारियों की हमले में कथित संलिप्तता की जांच पूरी कर ली गई है। इन 19 में से तक तक दो की मौत हो चुकी थी। हक ने कहा कि 9 की बर्खास्तगी की पुष्टि की गई है। उन्होंने साथ ही कहा था कि बाकी लोगों के रिकॉर्ड की समीक्षा की जाएगी। हक ने ये भी कहा कि जांच में शामिल सभी 9 व्यक्ति पुरुष थे।