सऊदी अरब: सड़क दुर्घटना में नौ भारतीयों की मौत, एस जयशंकर ने जताया दुख

सऊदी अरब में सड़क हादसा हो गया जिसमें 9 भारतीयों की मौत हो गई। घटना पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुख व्यक्त किया है।

एडिट
ईरान-इजराइल के संघर्ष को कम करने में भारत क्या भूमिका निभा सकता है? एस जयशंकर ने दिया जवाब

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो- IANS)

जेद्दाः  विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को सऊदी अरब में सड़क दुर्घटना में नौ भारतीय नागरिकों की दुखद मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने पीड़ितों के परिवारों को पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया। विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर लिखा, "इस दुर्घटना और जानमाल के नुकसान के बारे में जानकर दुख हुआ। जेद्दा में हमारे महावाणिज्यदूत से बात की, जो संबंधित परिवारों के संपर्क में हैं। वह इस दुखद स्थिति में उन्हें पूरा सहयोग दे रहे हैं।"

इससे पहले, जेद्दा में भारत के महावाणिज्यदूतावास ने जानकारी दी कि यह दुर्घटना सऊदी अरब के पश्चिमी क्षेत्र में जीजान के पास हुई। महावाणिज्यदूतावास मक्का, मदीना, यानबू, ताइफ, तबुक, कुनफुदा, अलबहा, आभा, जीजान और नजरान शहरों को भी कवर करता है।

महावाणिज्यदूतावास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा गया, "हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। जेद्दा में भारतीय महावाणिज्य दूतावास पूरी सहायता प्रदान कर रहा है और अधिकारियों तथा परिवारों के संपर्क में है। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

आगे की पूछताछ के लिए एक समर्पित हेल्पलाइन स्थापित की गई है।" साथ ही संबंधित परिवारों की मदद के लिए विशेष रूप से स्थापित चार हेल्पलाइन नंबरों का विवरण दिया गया है।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article