Russia ukraine war: रूसी सेना ने डोनेट्स्क में दो और बस्तियों पर कब्जा करने का दावा किया, 160 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए

रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, जिन नई बस्तियों पर कब्जा किया गया है, उनके नाम क्लबन-बायक और सेरेडने हैं। क्लबन-बायक टोरेत्स्क के उत्तर-पश्चिम में स्थित है, जबकि सेरेडने खारकीव क्षेत्र की सीमा के पास है।

russia ukraine war, Drone attack,

Photograph: (IANS)

मॉस्को: रूस के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को दावा किया कि उसकी सेना ने यूक्रेन के डोनेट्स्क क्षेत्र में 1,000 किलोमीटर लंबी फ्रंट लाइन के साथ दो और बस्तियों पर नियंत्रण कर लिया है। एक दिन पहले ही मॉस्को ने पूर्वी यूक्रेन में अपनी धीमी बढ़त के हिस्से के रूप में तीन अन्य गांवों पर कब्जा करने का दावा किया था।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, जिन नई बस्तियों पर कब्जा किया गया है, उनके नाम क्लबन-बायक और सेरेडने हैं। क्लबन-बायक टोरेत्स्क के उत्तर-पश्चिम में स्थित है, जबकि सेरेडने खारकीव क्षेत्र की सीमा के पास है। 

24 घंटे में यूक्रेन के 160 ड्रोन हमले नाकामः रूस

हालांकि, यूक्रेन ने अभी तक किसी भी बस्ती के नुकसान की पुष्टि नहीं की है। दूसरी ओर, यूक्रेनी सैन्य खुफिया एजेंसी (HUR) ने दावा किया कि उसकी सेना ने निप्रॉपेट्रोव्स्क क्षेत्र के किनारे पर स्थित जेलेनी हाई को वापस ले लिया है, जहां रूसी सैनिक कथित तौर पर आगे बढ़ रहे थे। यूक्रेनी खुफिया एजेंसी ने कहा कि रूसी सेना को डोनेट्स्क में आगे बढ़ने से रोकने और निप्रॉपेट्रोव्स्क की ओर बढ़ने के उनके प्रयासों को विफल करने के लिए संयुक्त अभियान चलाए गए।

इसी बीच, रूस ने दावा किया कि पिछले 24 घंटों में उसकी वायु रक्षा प्रणालियों ने यूक्रेन के 4 गाइडेड हवाई बम और 160 ड्रोन मार गिराए हैं। रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, देश के पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्रों में 33 यूक्रेनी ड्रोन रोके गए। रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि हाल के दिनों में यूक्रेन की गोलाबारी और ड्रोन हमलों से रूस में 22 लोगों की मौत हो चुकी है और 105 लोग घायल हुए हैं।

शिखर बैठकों से भी नहीं निकला नतीजा

गौरतलब है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अलास्का में हुई बैठक के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने वाशिंगटन में यूरोपीय नेताओं के साथ ट्रंप से मुलाकात की थी। हालांकि, इन बैठकों से युद्ध विराम को लेकर कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है। ट्रंप ने पुतिन और जेलेंस्की के साथ त्रिपक्षीय बैठक का प्रस्ताव दिया है।

रूसी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता अलेक्सी फादेव ने कहा कि रूस-अमेरिका शिखर सम्मेलन के नजदीक आने के साथ, कीव शासन ने रूसी क्षेत्रों के खिलाफ अपनी आतंकवादी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। उन्होंने कहा कि रूसी नागरिकों को ड्रोन हमलों और गोलाबारी से निशाना बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article