रूसी वायु रक्षा प्रणाली या पक्षी हमला! अजरबैजान एयरलाइंस विमान हादसे की क्या है वजह? (फोटो- IANS)
Table of Contents
अस्ताना: कजाकिस्तान के अक्ताऊ शहर के पास अजरबैजान एयरलाइंस का एक एम्ब्रेयर 190 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 38 यात्रियों की मौत हो गई। यह विमान कैस्पियन सागर के पास आपातकालीन लैंडिंग की कोशिश कर रहा था। दुर्घटना की वजह को लेकर विभिन्न दावे सामने आ रहे हैं, जिसने मामले को रहस्यमय बना दिया है।
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण रूसी वायु रक्षा प्रणाली हो सकती है। ब्रिटेन स्थित विमानन सुरक्षा फर्म ऑस्प्रे फ्लाइट सॉल्यूशंस ने अपनी जांच में दावा किया कि विमान को संभावित रूप से रूसी सैन्य वायु रक्षा प्रणाली ने निशाना बनाया। फर्म के खुफिया प्रमुख ने कहा कि मलबे और दुर्घटना स्थल की परिस्थितियां इस दावे की पुष्टि करती हैं।
अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि खराब मौसम के चलते विमान ने अपने मार्ग को बदलने की कोशिश की होगी। इल्हाम ने इस पर अटकलें लगाने से बचने की सलाह दी और कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही असली वजह सामने आएगी।
रूसी नागरिक उड्डयन विभाग ने पक्षी से हमले को बताया दुर्घटना का कारण
रूस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण रोसावियात्सिया ने पक्षी हमले को दुर्घटना का संभावित कारण बताया है। उनका कहना है कि पक्षियों के टकराने से विमान ने नियंत्रण खो दिया होगा और पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग की कोशिश की।
हालांकि, विशेषज्ञ इस दावे को खारिज कर रहे हैं। उनका कहना है कि पक्षी हमले से विमान अपनी दिशा से इतनी दूर नहीं भटक सकता। यूक्रेन ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर रूस को जिम्मेदार ठहराया है।
यूक्रेन के राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह हादसा रूसी वायु रक्षा प्रणाली की कार्रवाई का नतीजा है। उन्होंने कहा कि विमान के मलबे में पाए गए छिद्र इस बात की पुष्टि करते हैं कि इसे मिसाइल से निशाना बनाया गया था।
ये भी पढ़ें: मलेरिया से मुक्ति के कगार पर भारत! 1947 से 2023 तक मामलों में 97% से ज्यादा की कमी
वायु रक्षा प्रणाली के कारण हुआ है हादसा-रिपोर्ट
दुर्घटना स्थल से बरामद ब्लैक बॉक्स की जांच अभी जारी है। इस डेटा से हादसे के पीछे के असली कारणों का पता चलने की उम्मीद है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में विमान को आग की लपटों में घिरते और जमीन पर गिरते देखा जा सकता है।
अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ भी इस मामले पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि विमान के पिछले हिस्से में पाए गए छिद्र वायु रक्षा प्रणाली की गतिविधि की ओर इशारा करते हैं। वहीं, अजरबैजान और रूस के परस्पर विरोधी दावे मामले को और उलझा रहे हैं।
इस हादसे ने न केवल क्षेत्रीय विमानन सुरक्षा बल्कि कूटनीतिक संबंधों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच के नतीजे आने तक इस पर सटीक कुछ भी कहना मुश्किल है।