रियो डी जेनेरियोः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर ब्राजील पहुंचे, जहां वे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर राजकीय यात्रा करेंगे।
शाम को (स्थानीय समयानुसार) जब प्रधानमंत्री का विमान रियो डी जेनेरियो के गैलेओ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, तो उनका औपचारिक स्वागत किया गया। यह यात्रा उनकी पांच देशों की बहुपक्षीय विदेश यात्रा का चौथा चरण है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी ब्राजील यात्रा को लेकर कहा, "रियो डी जेनेरियो पहुंच गया हूं। यहां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा और फिर राष्ट्रपति लूला के निमंत्रण पर ब्रासीलिया में राजकीय यात्रा करूंगा। इस दौरान होने वाली बैठकों और विचार-विमर्श को लेकर आशान्वित हूं।"
Desembarcou no Rio de Janeiro, Brasil, onde participarei da Cúpula dos BRICS e depois irei à sua capital, Brasília, para uma visita de Estado a convite do presidente Lula. Esperando uma rodada produtiva de reuniões e interações durante esta visita.@LulaOficialpic.twitter.com/SGZzU4uNQX
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2025
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी एक्स पर लिखा, "ब्रिक्स साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने रियो डी जेनेरियो पहुंचे हैं।"
प्रधानमंत्री इससे पहले अर्जेंटीना में थे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात कर व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, दवाइयों, महत्वपूर्ण खनिजों और खनन क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने पर सहमति जताई।
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान (6-7 जुलाई), प्रधानमंत्री मोदी कई अन्य विश्व नेताओं से द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं। इसके बाद वे राजधानी ब्रासीलिया जाएंगे, जहां राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के साथ रक्षा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य, ऊर्जा और लोगों के बीच संपर्क जैसे विविध क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने पर बातचीत करेंगे।
गौरतलब है कि यह लगभग छह दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ब्राजील की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। यात्रा से पहले जारी एक बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, “ब्रिक्स के संस्थापक सदस्य के रूप में भारत इस मंच को उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच सहयोग के एक प्रभावी माध्यम के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।”