अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के सैन डिएगो शहर के मर्फी कैन्यन इलाके में गुरुवार सुबह एक छोटा विमान क्रैश हो गया। यह हादसा टिएरासांता के पास स्कल्पिन स्ट्रीट और सांतो रोड के बीच हुआ। विमान गिरते ही धमाके के साथ आग लग गई जिससे कम से कम 15 घरों में भीषण आग फैल गई। इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। सैन डिएगो पुलिस विभाग ने एक्स पर पोस्ट करके लोगों से इस इलाके से दूर रहने की अपील की है। पुलिस और दमकल विभाग की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
असिस्टेंट फायर डिपार्टमेंट चीफ डैन एडी ने बताया कि हादासे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मर्फी कैन्यन सैन डिएगो के पड़ोस में है जहां हादासा हुआ। घनी आबादी होने के कारण कई लोगों को घर छोड़कर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने कहा, राहत व बचाव का कार्य जारी है।
हादसे की वजह से सैल्मन, सैंपल और स्कल्पिन स्ट्रीट पर रहने वालों को तत्काल इलाके से बाहर निकाला गया है। शील्ड्स स्ट्रीट पर स्थित मिलर एलीमेंट्री स्कूल को अस्थायी राहत केंद्र बना दिया गया है। इसी के साथ सैन डिएगो यूनिफाइड पुलिस ने बताया है कि मिलर और हैनकॉक एलीमेंट्री स्कूल गुरुवार को बंद रहेंगे। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि विमान में कितने लोग सवार थे और क्या कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है। राहत कार्य तेजी से जारी है।