पाकिस्तानी डिप्टी पीएम के संसद में बोले झूठ का उसी देश के अखबार ने कर दिया फैक्ट चेक

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार को उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब उनके अपने देश के अखबार ने सीनेट में पाकिस्तान वायु सेना के बारे में उनके झूठे दावे का फैक्ट चेक किया।

Ishaq Dar

Photograph: (X)

इस्लामाबाद: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में अपनी सेना को बढ़-चढ़कर दिखाने की होड़ लगी है। यहां तक कि पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारी और संवैधानिक पदों पर बैठे नेता भी इसमें पीछे नहीं हैं और इसके लिए फर्जी सूचनाओं और खबरों तक का सहारा लिया जा रहा है। भारतीय सेना पूरे ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान पर भारी पड़ी और बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया। हालांकि, पाकिस्तान इससे मानने को तैयार नहीं है और फर्जी खबरें फैला रहा है। इसी क्रम में एक और वाकया पाकिस्तानी उप प्रधानमंत्री इशाक डार से जुड़ा सामने आया है।

दरअसल, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार को उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब उनके अपने देश के अखबार ने सीनेट में पाकिस्तान वायु सेना के बारे में उनके झूठे दावे का फैक्ट चेक किया और झूठ का पर्दाफाश किया। पाकिस्तानी सीनेट में अपने संबोधन के दौरान, डार ने दावा किया कि यूके स्थित 'द डेली टेलीग्राफ' की रिपोर्ट में कहा गया कि 'पाकिस्तान वायु सेना आकाश में निर्विवाद रूप से किंग है।' 

पाकिस्तान के अखबार ने की फैक्ट चेकिंग

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इशाक डार का बयान जल्द ही फर्जी खबर  साबित हो गया। पाकिस्तान के अख़बार द डॉन ने इस दावे की जांच की और पाया कि यह झूठा है। अखबार ने 10 मई से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर की जांच की। इसमें कथित तौर पर द डेली टेलीग्राफ का फ्रंट पेज दिखाया गया था। द डॉन ने जांच के बाद इस बात की पुष्टि कर दी कि ब्रिटिश अखबार ने कभी ऐसा कोई लेख प्रकाशित नहीं किया। 

इधर भारत में भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने डार के बयान की आलोचना करते हुए कहा पाकिस्तान का झूठ बेनकाब हो रहा है। एक पोस्ट में मालवीय ने कहा, 'पाकिस्तान का प्रोपेगैंडा तेजी से बिखर रहा है, झूठ और हताशा के जाल को उजागर करते हुए। अपनी छवि बचाने की जबरदस्त कोशिश में उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने देश की सीनेट को यह दावा करके गुमराह किया कि द टेलीग्राफ ने पाकिस्तान वायु सेना को "आकाश का निर्विवाद किंग" घोषित किया है। यह दावा इतना अपमानजनक था कि पाकिस्तान के अपने प्रमुख अखबार डॉन को भी फैक्ट चेक करने और इसे खारिज करने के लिए मजबूर होना पड़ा।'

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव

ताजा घटनाक्रम पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव और भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद आया है। पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के साथ जवाब दिया था, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। इसमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया था। 

पाकिस्तान ने बाद में जवाबी कार्रवाई करते हुए सीमा पार से गोलाबारी और ड्रोन हमलों का प्रयास किया था, जिसे भारत ने नाकाम किया। इसके बाद भारत ने पाकिस्तानी सैन्य ढांचे, संचार केंद्रों और हवाई क्षेत्रों पर हमले शुरू किए और उसे बड़ा नुकसान पहुंचाया। फिलहाल दोनों देश अब युद्धविराम समझौते पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article