पाकिस्तान में ननकाना साहिब जा रहे हिंदू तीर्थयात्री की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के लरकाना शहर के रहने वाले राजेश कुमार की गोली मारकर हत्या की गई है। वे अपने दोस्त और बहनोई के साथ कार से लाहौर से ननकाना साहिब जा रहे थे।

एडिट
भारतीय छात्र की कनाडा में हुई हत्या, टारगेट कीलिंग के आरोप में 4 संदिग्ध गिरफ्तार

प्रतिकात्मक फोटो (फोटो- IANS)

लाहौर: ननकाना साहिब में गुरु नानक देव की 555वीं जयंती समारोह में शामिल होने जा रहे एक पाकिस्तानी हिंदू तीर्थयात्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पाकिस्तान की पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार कुछ लुटेरों ने शख्स की गोली मारकर हत्या की।

सिंध प्रांत के लरकाना शहर के मूल निवासी राजेश कुमार अपने दोस्त और बहनोई के साथ कार से लाहौर से ननकाना साहिब जा रहे थे। इसी दौरान लाहौर से लगभग 60 किलोमीटर दूर मनानवाला-ननकाना साहिब रोड पर तीन लुटेरों ने इन्हें रोका।

पुलिस के मुताबिक, 'बंदूकधारी लूटेरों ने तीनों से 4,50,000 पाकिस्तानी रुपये और ड्राइवर से 10,000 पाकिस्तानी रुपये छीन लिए। इस दौरान राजेश कुमार के विरोध करने पर लुटेरों ने उन पर गोलियां चला दीं और भाग गए।'

लाहौर पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

घटना बुधवार रात की है। डकैती और गोलीबारी की इस घटना के बाद राजेश कुमार को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां गुरुवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। राजेश कुमार के बहनोई अक्षत कुमार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को गुरु नानक जयंती का मुख्य कार्यक्रम गुरुद्वारा जन्मस्थान ननकाना साहिब में आयोजित किया गया। इसमें भारत से 2,500 से अधिक सिख और बड़ी संख्या में स्थानीय और विदेशी तीर्थयात्रियों ने भाग लिया।

भारत से जाने वाले तीर्थयात्रियों का स्वागत इवेक्यू ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के सचिव फरीद इकबाल, अतिरिक्त सचिव श्राइन सैफुल्ला खोखर और पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (पीएसजीपीसी) के अध्यक्ष रमेश सिंह अरोड़ा ने वाघा में किया। अरोड़ा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मरियम नवाज के मंत्रिमंडल में अल्पसंख्यक मंत्री भी हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article