पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान विदेशियों के अपहरण की इस्लामिक स्टेट रच रहा साजिश: रिपोर्ट

पीआईबी ने बताया कि आतंकी समूह कथित तौर पर फिरौती के लिए विदेशियों के अपहरण की साजिश कर रहा है। बता दें कि आईएसकेपी खासकर चीनी और अरब देशों के नागरिकों को निशाना बनाने की प्लानिंग कर रहा है।

एडिट
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी Photograph: (Social Media)

इस साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, जिसे देखने के लिए काफी संख्या में विदेशी पाकिस्तान पहुंचे हैं। लेकिन इन दौरान विदेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई जा रही है। दरअसल, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी पाकिस्तान खुफिया ब्यूरो (PIB) ने अलर्ट जारी किया है. इसमें कहा है कि इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) ने कथित तौर पर पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने आए विदेशियों को टार्गेट करने का प्लान बनाया है।

पीआईबी ने बताया कि आतंकी समूह कथित तौर पर फिरौती के लिए विदेशियों के अपहरण की साजिश कर रहा है। बता दें कि आईएसकेपी खासकर चीनी और अरब देशों के नागरिकों को निशाना बनाने की प्लानिंग कर रहा है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखने गए विदेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा हो गई है।

खुफिया एजेंसी की चेतावनी 

खुफिया जानकारी के मुताबिक, आतंकी समूह ISKP शहर के उन बाहरी इलाकों में किराए पर घर लेने की प्लानिंग कर रहा है जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं और जहां केवल रिक्शा और मोटर साइकिल से ही जाया जा सकता है। उनकी रणनीति में विदेशियों का अपहरण करना और अपहृतों को रात के वक्त ही किराए के घरों तक ले जाना है ताकि किसी को इसकी खबर न हो। आतंकी बंदरगाहों, हवाई अड्डों, ऑफिसों, और होटलों से विदेशी नागरिकों, खासकर चीनी और अरब लोगों को निशाना बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

पाकिस्तान की चेतावनी के बीच, अफगानिस्तान के जनरल डायरेक्टर ऑफ इंटेलिजेंस (GDI) ने भी चेतावनी जारी की है कि आईएसकेपी अफगानिस्तान में प्रमुख स्थानों पर हमला कर सकता है। अफगान एजेंसी ने सार्वजनिक क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने का आदेश दिया है। विदेशियों पर आतंकी हमलों को लेकर बदनाम है पाकिस्तान सुरक्षा विश्लेषकों का कहना है कि नया खतरा पाकिस्तान के आतंकवाद को हाइलाइट करता है तथा खुफिया चेतावनियों को कमतर आंकने के उसके इतिहास को भी दिखाता है।

चैंपियंस ट्रॉफी को चेतावनी से खड़े हुए गंभीर सवाल

पाकिस्तान के इतिहास में बड़े हमले होते रहे हैं जिनमें मार्च 2024 में शांगला में चीनी इंजीनियरों पर हमला और 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर घात लगाकर हमला शामिल है। दोनों घटनाओं ने सुरक्षा में खामियों को उजागर किया और विदेशी नागरिकों की सुरक्षा करने की पाकिस्तान की क्षमता पर सवाल उठाए। और अब चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर नई चेतावनी से गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या पाकिस्तान मेहमान टीमों, अधिकारियों और दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article