इस्लामाबादः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। ऐसे में अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान ने कराची और लाहौर के बीच हवाई क्षेत्र को आंशिक रूप से 31 मई तक बंद कर दिया है। पाकिस्तान की तरफ से यह कदम सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उठाया गया है।
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक, सुरक्षा चिंताओं के बीच यह कदम उठाया गया है। इस संबंध में पाकिस्तानी एयरपोर्ट ऑथारिटी यानी पीएए द्वारा एक नोटिस जारी कर सूचना दी गयी है। इसके मुताबिक, हवाई क्षेत्र में रोजाना चार से आठ बजे के बीच पूरे महीने उड़ाने बंद रहेंगी।
एहतियात के तौर पर उठाया कदम
विमानन अधिकारियों ने बताया कि यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, वाणिज्यिक उड़ानों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए जाएंगे।
हवाई यातायात नियंत्रकों को निर्धारित उड़ानों के लिए सुचारू नेविगेशन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। पाकिस्तानी इंटरनेशनल एयरलाइंस ने बताया कि इस फैसले के बाद छह फ्लाइट की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। ये फ्लाइटें राउंड ट्रिप के लिए थीं।
इसमें इस्लामाबाद से गिलगिट की उड़ानें, इस्लामाबाद से स्कार्दू की उड़ानें और गिलगिट से इस्लामाबाद की फ्लाइटें शामिल हैं।
पहलगाम आतंकी हमला
22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों के ऊपर हुए आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव जारी है। इसके बाद से दोनों ही देश एक-दूसरे के खिलाफ कई कदम उठा रहे हैं। भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे के हवाई क्षेत्र में विमानों की आवाजाही पर रोक लगाई है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे।
भारत ने सिंधु जल संधि पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी और पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए कहा। वहीं, पाकिस्तान ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते शिमला समझौते से खुद को अलग कर लिया।
खुफिया एजेंसियों द्वारा हमले की जांच के लिए जारी पड़ताल में यह जानकारी सामने आई है कि आतंकियों ने हमले के कुछ दिनों पहले कुछ और जगहों की रेकी की थी।