इस्लामाबाद: खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिण वजीरिस्तान की एक मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान हुए बम विस्फोट में कम से कम 4 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई) के जिला प्रमुख मौलाना अब्दुल्ला नदीम भी शामिल हैं। 

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार यह विस्फोट आजम वारसाक बाईपास रोड पर मौलाना अब्दुल अजीज मस्जिद में दोपहर 1:45 बजे (स्थानीय समय) हुआ। पाकिस्तान के अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) आसिफ बहादर के अनुसार, मस्जिद के अंदर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगाया गया था। 

बहादर ने डॉन को बताया, 'विस्फोट में जेयूआई के जिला प्रमुख अब्दुल्ला नदीम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।' उन्होंने कहा कि तीन अन्य घायल व्यक्ति- रहमानुल्लाह, मुल्ला नूर और शाह बेहरान को मामूली चोटें आई हैं। सभी पीड़ितों को तुरंत चिकित्सा के लिए वाना में जिला मुख्यालय अस्पताल भेज दिया गया।

किसी ने नहीं ली है हमले की जिम्मेदारी

बहादर ने कहा, 'पुलिस विस्फोट स्थल पर पहुंच गई है और सबूत इकट्ठा कर रही है।' उन्होंने कहा कि जांच चल रही है। स्थानीय मीडिया के अनुसार दक्षिण वजीरिस्तान में सुरक्षा अधिकारियों ने विस्फोट स्थल की जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि मस्जिद के अंदर आईईडी लगाने के लिए कौन जिम्मेदार था। हालांकि अभी तक किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन अधिकारी खैबर पख्तूनख्वा में धार्मिक स्थलों पर बढ़ते हमलों को लेकर चिंतित हैं।

खैबर पख्तूनख्वा में मस्जिदों में होते रहे हैं विस्फोट

वैसे खैबर पख्तूनख्वा में मस्जिदों को निशाना बनाने की यह कोई पहली घटना नहीं है। पहले भी अक्सर इन्हें निशाना बनाया जाता रहा है, खासकर शुक्रवार की नमाज के दौरान, जब बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं। 

पिछले महीने ही नौशेरा में दारुल उलूम हक्कानिया मदरसा में एक आत्मघाती विस्फोट में जेयूआई-एस नेता मौलाना हमीदुल हक हक्कानी सहित छह लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए थे। 

डॉन के अनुसार, 30 जनवरी, 2023 को एक घातक हमले में, पेशावर के पुलिस लाइंस इलाके में एक मस्जिद में बम विस्फोट हुआ था। उसमें कम से कम 59 लोग मारे गए और 157 अन्य घायल हो गए थे। केपी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बाद में मरने वालों की संख्या बढ़कर 101 हो गई। 
इसी तरह, 2022 में पेशावर के पुराने शहर में जामिया मस्जिद कूचा रिसालदार में एक आत्मघाती बम विस्फोट में कई नमाजी मारे गए थे। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, हमलावर ने पहले मस्जिद के प्रवेश द्वार पर पुलिसकर्मियों को गोली मारी और फिर हॉल के अंदर खुद को उड़ा लिया, जहाँ बड़ी संख्या में लोग शुक्रवार की नमाज के लिए जुटे थे।