पाकिस्तान में सैन्य काफिले पर आत्मघाती हमला, मारे गए 13 सैनिक

पाकिस्तानी में एक आत्मघाती हमले में 13 सैनिकों की मौत हुई है। यह घटना खैबरपख्तूनख्वा इलाके में हुई है। यह क्षेत्र तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान द्वारा हमले झेलता रहा है।

Pakistan attack, pakistan army attack, IED attack, पाकिस्तान हमला, पाकिस्तानी सेना पर हमला,सेना के काफिले पर हमला, बीएलए का हमला, pakistan ied attack, BLA attacks, Baloch liberation army, pakistan army convoy attack,

पाकिस्तान में सैन्य काफिले पर आत्मघाती हमला Photograph: (IANS (प्रतीकात्मक तस्वीर))

इस्लामाबादः पाकिस्तान के खैबरपख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से लदे वाहन को सैन्य काफिले में घुसा दिया जिसमें 13 सैनिकों की मौत हो गई। इसके साथ ही 10 अन्य लोग घायल हो गए। वहीं, 19 स्थानीय नागरिक भी घायल हो गए। 

इस घटना की जानकारी एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफपी को दी। 

13 सैनिकों की मौत

अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा "एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी गाड़ी को सैन्य काफिले में घुसा दिया। विस्फोट में 13 सैनिक मारे गए, 10 घायल हो गए और 19 नागरिक घायल हो गए।" 

इस आत्मघाती हमले में आसपास के घरों को भी क्षति पहुंची है। 

खैबरपख्तूनख्वा में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने एएफपी को बताया "विस्फोट में दो घरों की छतें गिर गईं जिसमें छह बच्चे घायल हो गए।" हालांकि, इस घटना की अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, इस क्षेत्र में अक्सर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा हमले होते रहते हैं। 

पाकिस्तान के खैबरपख्तूनख्वा और बलूचिस्तान क्षेत्रों में इन दिनों उग्रवादी हमले देखे जा रहे हैं। इसी बीच यह घटना भी हुई है। 

पाकिस्तान में बढ़ रही हैं आतंकवादी घटनाएं

इस साल मार्च में पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि उन्होंने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से संबंध रखने वाले 10 संदिग्ध उग्रवादियों को मार गिराया। पाकिस्तानी सेना द्वारा यह कार्रवाई दक्षिणी वजीरिस्तान के झंडोला चेकपोस्ट के पास फ्रंटियर कोर के शिविर पर एक आत्मघाती द्वारा कथित तौर पर किए गए हमले के बाद किया गया था।

इसी तरह मार्च में बलूच लिब्रेशन आर्मी (बीएलए) के उग्रवादियों ने जाफर एक्सप्रेस पर हमला कर दिया था जिसमें 21 यात्री और चार अर्धसैनिक बल के जवान मारे गए थे।

वैश्विक आतंकवाद सूचकांक 2025 के मुताबिक, पाकिस्तान में आतंकवादी संबंधी घटनाओं में मारे गए लोगों की संख्या में रिकॉर्ड 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। साल 2023 में जहां 748 लोग मारे गए थे तो वहीं 2024 में 1,081 लोग मारे गए ते। दुनियाभर में आतंकी घटनाओं में होने वाले नुकसान में यह दूसरे स्थान पर है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article