पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर अमेरिका की दूसरी यात्रा के दौरान राजनैतिक और सैन्य नेताओं से मिले

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने अमेरिका की दूसरी यात्रा के दौरान वरिष्ठ राजनैतिक और सैन्य नेताओं से मुलाकात की। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह मुनीर का दूसरा अमेरिकी दौरा है।

PAK ARMY CHIEF ASIM MUNIR SECOND AMERICA VISIT AFTER OPERATION SINDOOR

असीम मुनीर Photograph: ((यूट्यूब- (https://www.youtube.com/watch?v=OBCy9ZM0MmM)))

वाशिंगटन: पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर इस समय चार दिनों के अमेरिकी दौरे पर हैं। इस दौरान मुनीर ने 10 अगस्त (रविवार) को अमेरिका के शीर्ष राजनैतिक और सैन्य नेताओं से मुलाकात की। हाल ही में भारत के साथ हुए संघर्ष के बाद से मुनीर का यह दूसरा अमेरिकी दौरा है। 

पाकिस्तान की सेना ने एक प्रेस रिलीज जारी की जिसमें लिखा कि "सेना प्रमुख अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर हैं।"

वरिष्ठ नेताओं के साथ की उच्चस्तरीय बैठक

सेना प्रमुख मुनीर यहां पर वरिष्ठ राजनैतिक और सैन्य नेताओं के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। पाकिस्तानी सेना के बयान के मुताबिक, मुनीर ने पाकिस्तानी मूल के लोगों से भी बातचीत की। हालांकि, मुनीर अमेरिका कब पहुंचे और उनके रुकने के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी गई है। 

टंपा में मुनीर ने जारी अमेरिकी सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल माइकल ई. कुरिल्ला के सेवानिवृत्त समारोह और एडमिरल ब्रैड कूपर द्वारा कमान संभालने के अवसर पर आयोजित कमांड परिवर्तन समारोह में भाग लिया। 

इस बयान में कहा गया कि फील्ड मार्शल मुनीर ने जनरल कुरिल्ला के अनुकरणीय नेतृत्व और द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को मजबूत करने में उनके अमूल्य योगदान की सराहना की और साझा सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए निरंतर सहयोग में विश्वास व्यक्त करते हुए एडमिरल कूपर को अपनी शुभकामनाएं दीं। 

मित्र राष्ट्रों के चीफ ऑफ डिफेंस से भी की मुलाकात

इस दौरान मुनीर ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन जनरल डैन केन से भी मुलाकात की जहां पर पारस्परिक व्यावसायिक रुचि के मुद्दों पर चर्चा हुई। 

इसके अलावा मुनीर ने मित्र राष्ट्रों के चीफ ऑफ डिफेंस से भी मुलाकात की। इस दौरान मुनीर ने पाकिस्तानी समुदाय को संबोधित करते हुए उन्हें पाकिस्तान के उज्ज्वल भविष्य के बारे में योगदान देने को प्रेरित किया। 

मुनीर ने इससे पहले जून में पांच दिवसीय अमेरिकी दौरा किया था। इस दौरान मुनीर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article