Photograph: (IANS)
नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस और अन्य स्थानों पर भारत के सटीक मिसाइल हमले की बात स्वीकार की है। उन्होंने खुलासा किया है कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमले के बारे में जानकारी देने के लिए 9 और 10 मई की आधी रात करीब 2:30 बजे उन्हें फोन किया था। शाहबाज शरीफ का इस संबंध में दिया गया बयान भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस्लामाबाद में एक विशेष 'यौम-ए-तशकूर' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा, '9-10 मई की रात करीब 2.30 बजे सेना प्रमुख असीम मुनीर ने मुझे एक सिक्योर लाइन पर फोन करके बताया कि हिंदुस्तान ने अपने बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च किए हैं। एक नूर खान एयरबेस पर गिरा और कुछ दूसरे इलाकों में गिरे हैं।'
शरीफ ने आगे कहा, 'हमारी वायुसेना ने अपने देश को बचाने के लिए स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया और यहां तक कि उन्होंने चीनी जेट विमानों पर आधुनिक गैजेट्स और तकनीक का भी इस्तेमाल किया।'
इससे पहले 10 मई को पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसके तीन एयरबेसों को भारतीय मिसाइलों और ड्रोनों ने निशाना बनाया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इस्लामाबाद में सुबह करीब 4 बजे जल्दबाजी में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नूर खान (चकलाला, रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (झंग जिले में शोरकोट) पाकिस्तानी वायुसेना के एयरबेसों को निशाना बनाया गया।
वहीं, मैक्सार टेक्नोलॉजीज द्वारा हाल ही में ली गई सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि पाकिस्तान के कई एयरबेसों को काफी नुकसान पहुंचा है। तस्वीरों में चार पाकिस्तानी एयरबेसों को नुकसान दिखाया गया है। इसमें रावलपिंडी में नूर गखान एयरबेस, सरगोधा में पीएएफ बेस मुशाफ, भोलारी एयरबेस और जैकोबाबाद में पीएएफ बेस शाहबाज शामिल हैं।
25 अप्रैल, 2025 और 10 मई, 2025 को ली गई सैटेलाइट तस्वीरों में एयर बेस सुविधाओं को हुए नुकसान दिखाई दे रहे हैं, जो नूर खान एयरबेस पर संभावित हमले का संकेत देते है।
वहीं, शहबाज शरीफ के बयान का वीडियो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने साथ ही लिखा, 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खुद माना है कि जनरल असीम मुनीर ने उन्हें रात 2:30 बजे फोन करके बताया कि भारत ने नूर खान एयर बेस और कई अन्य जगहों पर बमबारी की है। इसे ध्यान में रखें प्रधानमंत्री को आधी रात को पाकिस्तान के अंदर हमलों की खबर के साथ जगाया गया। यह ऑपरेशन सिंदूर के पैमाने, सटीकता और साहस के बारे में बहुत कुछ बताता है।'
सीजफायर पर क्या बोले शाहबाज शरीफ
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं उन सभी मित्र देशों का बहुत आभारी हूं, जो दुनिया के इस हिस्से में शांति और युद्धविराम को बढ़ावा देने में बहुत मददगार रहे हैं।'
शरीफ ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में मदद के लिए सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, कुवैत, ईरान, तुर्की, चीन, ब्रिटेन और अन्य देशों को धन्यवाद दिया।
उन्होंने संकट के अंतिम समय में हस्तक्षेप करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विशेष प्रशंसा की। पाक पीएम ने कहा कि मैं राष्ट्रपति ट्रंप को उनके नेतृत्व के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा, और उनके इस दृष्टिकोण के लिए भी कि दक्षिण एशिया में जल्द से जल्द शांति बहाल होनी चाहिए। उनके पथ-प्रदर्शक और रणनीतिक नेतृत्व ने काम किया और दो देशों के बीच होने वाले घातक युद्ध को टाल दिया।